
इंदौर। नगर निगम (Municipal council) द्वारा झांकी मार्ग ( Jhaanki Marg) के खतरनाक मकानों (dangerous house) को ढहाने (demolished) की कार्रवाई शुरू कर दी गई है, ताकि चल समारोह के दौरान किसी प्रकार का हादसा न हो। आज निगम की टीम जेलरोड स्थित एक खतरनाक मकान ढहाने की कार्रवाई करेगी।
इससे पहले खजूरी बाजार और कुछ अन्य झांकी मार्गों पर पिछले दिनों खतरनाक मकानों को ढहाया गया था। अधिकारियों के मुताबिक जेलरोड मुख्य मार्ग पर बर्फ की दुकान के समीप वर्षों पुराने मकान को तोडऩे की कार्रवाई की जाना है। मकान बेहद खतरनाक हालत में है और पूर्व में भी इसे लेकर नोटिस जारी किए गए थे, मगर उसके बावजूद भवन मालिक ने खतरनाक हिस्से नहीं हटाए। इसके अलावा झांकी मार्गों के कुछ अन्य खतरनाक मकान भी तोड़े जाने की तैयारी है।