
इंदौर। नवीन कलेक्टर इलैयाराजा टी (collector ilaiya raja t) के 10 बजे तक ऑफिस (office) में पहुंचने के निर्देश जारी करने के बावजूद भी अधिकारीयो (officers), कर्मचारियों (employees) के कानों में जूं तक नहीं रेंगी।

9.58 पर कलेक्टर आफिस (collector office) पहुंचे लेकिन इक्का-दुक्का को छोड़ विभागों,तहसील कार्यालयों (tehsil offices) में सननाटा पसरा रहा। एडीएम अजय देव शर्मा (adm ajay dev sharma) सहित 2नायब तहसीलदार 10बजकर10 मिनिट पर भागते दौड़ते ऑफिस पहुंचे। लेकिंन बाकी 3 अपर कलेक्टर ,एसडी एम,तेहसीलदार खबर लिखे जाने तक भी नही पहुचे। खाली पडे विभागों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ही कलेक्टर के फरमान का पालन करते नजर आए। ताले खोलकरअधिकारियो के इंतजार में बैठे रहे । ज्ञात हो कि इंदौर कलेक्टर ऑफिस में अधिकारियों और कर्मचारियों का धारा 11 बजे के बाद दफ्तर पहुंचने का बन चुका है समय को लेकर पाबंद नवीन कलेक्टर सुबह जल्दी आ कर विभागों का दौरा कर चुके हैं और उन्होंने जारी निर्देश में दफ्तरों में समय पर नहीं पहुंचने का उल्लेख करते हुए कार्यवाही की भी बात कही है। कलेक्टर ने अपने निर्देश में आला अधिकारियों को अधीनस्थों को टाइम पर आने की निर्देश देने की बात भी कही है लेकिन जब अधिकारी ही समय पर नहीं पहुंचेंगे तो अधीनस्थों पर कार्रवाई कैसे करेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved