img-fluid

बाबा महाकाल के आंगन मे फिर बदलेगी दर्शन व्यवस्था

September 14, 2023

श्रद्धालुओ को आखिर कब से मिलेगा गर्भगृह मे प्रवेश आज बैठक मे होगा निर्णय

उज्जैन। श्रावण व अधिकमास के साथ महाकाल की सवारियां निकलने के बाद महाकाल के गर्भगृह में आम प्रवेश कब से शुरू होगा इसे लेकर संभवत: मंदिर प्रबंध समिति (temple management committee) की आज गुरुवार को कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक होगी।


यह बैठक आज शाम 6 बजे रखी गई जिसमे मंदिर से जुड़े अन्य प्रमुख विषयों पर भी चर्चा की जाएगी। याद रहे कि अभी महाकाल मंदिर के गर्भगृह में आम लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित है। श्रावण व अधिकमास के चलते समिति ने प्रवेश बंद कर दिया था। दो माह से बाहर से ही दर्शन हो रहे थे। मंदिर प्रबंध समिति (temple management committee) की 25 जून को हुई बैठक में 4 जुलाई से 11 सितंबर तक गर्भगृह में प्रवेश बंद का निर्णय लिया गया था। याद रहे कि श्रावण मास व अधिकमास खत्म हो गया। सभी सवारियों के साथ महाकाल की शाही सवारी भी निकल गई। इसको ध्यान में रखते हुए ही 14 सितंबर 2023 की शाम 6 बजे महाकाल लोक के कंट्रोल रूम में मदिर प्रबंध समिति की बैठक रखी गई जिसमे गर्भगृह मे प्रवेश कब से प्रारंभ किया जाए इस पर चर्चा के बाद निर्णय लिया जाएगा। बैठक में यह भी तय होगा कि गर्भगृह में केवल 750 रूपए की रसीद पर प्रवेश दिया जाए या सामान्यजनों का भी पूर्व की तरह प्रवेश भी शुरू किया जाए। बैठक मे इस बात पर भी निर्णय लिया जा सकता है की प्रबंध समिति मंदिर में जो 100 फीट ऊंचा त्रिशूल लगाने वाली है उसके लिए कार्य कब से शुरू होगा। यह त्रिशूल ऐसा होगा कि मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को 4-5 किलोमीटर दूर से ही दिखाई देगा।

महाकाल के भक्त निवास का भी जल्द होगा भूमिपूजन

महाकाल मंदिर प्रबंध समिति द्वारा निर्मित होने वाले भक्त निवास का भूमिपूजन और नव निर्मित निशुल्क अन्नक्षेत्र का लोकार्पण संभवत 23 सितंबर को किया जा सकता है। इसका लोकार्पण केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में हो सकता है। शाह का 23 सितंबर को उज्जैन आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है

Share:

  • RSS की तीन दिवसीय समन्वय बैठक आज से पुणे में, इन मुद्दों पर होगा विमर्श

    Thu Sep 14 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh – RSS) की अखिल भारतीय समन्वय समिति (All India Coordination Committee) की तीन दिवसीय बैठक बृहस्पतिवार से पुणे में होगी। इस बैठक को आगामी लोकसभा और इस साल होने जा रहे कई राज्यों के विधानसभा चुनावों (Assembly elections) के मद्देनजर बेहद अहम माना जा रहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved