
इन्दौर। राऊ से महू के बीच बिछाई जा रही दोहरी लाइन के लिए रेलवे द्वारा लिए जाने वाले मेगा ब्लॉक की तारीख इस हफ्ते तय हो जाएगी। उसके बाद रतलाम रेल मंडल शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजनेट होने वाली ट्रेनों की जानकारी जारी करेगा।
पहले माना जा रहा था कि फरवरी अंत से मेगा ब्लॉक लिया जाएगा, लेकिन ताजा जानकारी के अनुसार अब मार्च से मेगा ब्लॉक लेकर राऊ-महू के बीच रेल यातायात पूरी तरह बंद किया जाएगा।
इस दौरान महू से चलने वाली एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनें इंदौर या लक्ष्मीबाई नगर से चलेंगी, जबकि डेमू जैसी पैसेंजर श्रेणी की ट्रेनें राऊ से संचालित की जाएंगी। सूत्रों ने बताया कि दो-तीन दिन में डीआरएम रजनीश कुमार निर्माण विभाग के अफसरों से चर्चा कर मेगा ब्लॉक की तैयारियों को अंतिम रूप देंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved