
इंदौर (Indore)। मंगलवार को शबे कद्र पर मुस्लिम समाज (Muslim Brotherhood) ने बड़ा रोज़ा रखा और रातभर इबादत कर शबे कद्र मनाई, वहीं शहर का बोहरा समाज अब मीठी ईद की तैयारी में जुट गया है। 2 दिन बाद 21 अप्रैल को समाज ईद मनाएगा। मुस्लिम समाज ने कल पूरी रात इबादत में गुज़ारी। खजराना, आजाद नगर, चंदन नगर, ग्रीन पार्क, बड़वाली चौकी, जूना रिसाला, सदर बाजार, बम्बई बाजार, मुकेरीपुरा में रातभर चहल-पहल रही। समाज ने आज 27वां रोज़ा रखा। मुस्लिम समाज की ईद चांद दिखाई देने पर निर्भर रहेगी, वहीं बोहरा समाज ने आज 29वां रोजा रखा। 30 रोज़े गुरुवार को पूरे हो जाएंगे। समाज के अली असगर भोपालवाला व जौहर मानपुरवाला ने बताया कि समाज 21 अप्रैल को मीठी ईद का पर्व उत्साह के साथ मनाएगा।
हिन्दुओं ने आयोजित किया रोज़ा इफ्तार
बाबजी नगर रहवासी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र राठौर व सुरेश त्रिवेदी ने बताया कि संघ ने सामूहिक रोजा इफ्तार आयोजित किया। अब्बास भाई मदाड़वाला, मजहर सेठजीवाला, इकबाल बुकवाला, बुरहानुद्दीन शकरूवाला सहित अन्य रहवासी शामिल हुए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved