
इंदौर। पिछले कुछ समय से ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) के छोटे से लेकर बड़े कर्मचारी (Employee) यातायात नियंंत्रण (traffic control) के साथ सडक़ पर घायल हुए लोगों को अस्पताल (hospital) पहुंचाकर उनकी जान बचा रहे हैं।
कल एक कार्यक्रम से डीसीपी ट्रैफिक अरविंद तिवारी और पुलिस के आईकॉन बने रंजीतसिंह लौट रहे थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि भमोरी क्षेत्र में एक युवक सडक़ पर बेसुध पड़ा है और कोई उसकी मदद नहीं कर रहा है। उन्होंने गाड़ी रोकी और पहले उस पर पानी छिडक़कर उसे होश में लाए और फिर डीसीपी व रंजीतसिंह खुद उसे उठाकर सडक़ के एक ओर ले गए। इसके बाद उसके मोबाइल से नंबर निकालकर उसके परिजनों को उसके घायल होने की जानकारी दी और एंबुलेंस बुलाकर उसे डीएनएस अस्पताल पहुंचाया। उसका नाम गोलू बताया जा रहा है और वह मालवीयनगर का रहने वाला था।