
भोपाल। कोलार थाना पुलिस ने कालापानी के पास जंगल एरिया से एक व्यक्ति की पेड़ से फ ांसी पर लटकी एक व्यक्ति की लाश बरामद की। बाद में मृतक की पहचान कैलाश भील (30) निवासी कजलीखेड़ा के रूप में की गई। वह गत 29 अक्टूबर से घर लापता थे। घर से निकलने के दौरान कैलाश ने पत्नी से कहा था कि अब खुदकुशी कर लूंगा। मृतक मूलत: झाबुआ का रहने वाला था यहां पत्नी तथा दो बच्चों के साथ रहकर मजदूरी करता था। इधर छोला मंदिर इलाके में ट्रेन की चपेट में आकर घायल हुए एक युवक ने हमीदिया अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। उसकी उम्र करीब चालीस वर्ष बताई गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved