img-fluid

पैन-आधार लिंक करने की डेडलाइन करीब, नहीं किया तो उठाना पड़ेगा बड़ा नुकसान

December 23, 2025

नई दिल्ली। पैन (Pan) और आधार (Aadhar) को लिंक (Link) कराने की अंतिम तारीख अब नजदीक है। आयकर विभाग (Income Tax Department) के नियमों के अनुसार, अगर 1 जनवरी 2026 तक पैन को आधार से लिंक नहीं किया गया, तो पैन इनऑपरेटिव (Inoperative) हो जाएगा। खास तौर पर जिन लोगों का आधार 1 अक्तूबर 2024 या उससे पहले जारी हुआ है, उनके लिए 31 दिसंबर 2025 तक पैन-आधार लिंक कराना अनिवार्य है। समय पर लिंकिंग न होने की स्थिति में टैक्स फाइलिंग, बैंकिंग और वित्तीय लेनदेन से जुड़े कई जरूरी काम प्रभावित हो सकते हैं। पैन इनऑपरेटिव का सीधा मतलब है कि पैन कार्ड वैध होते हुए भी काम नहीं करेगा। यानी कानूनन पैन रहेगा, लेकिन आप उसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।


पैन इनऑपरेटिव होने पर पर्सनल लोन, होम लोन या कम ब्याज वाले कर्ज लेना मुश्किल हो सकता है। इसके अलावा कई वित्तीय लेनदेन पर उच्च दर से टीडीएस कट सकता है, जिससे टैक्स बोझ बढ़ सकता है। बैंक खाते, निवेश और अन्य वित्तीय सेवाओं में भी दिक्कतें आ सकती हैं। अगर तय समयसीमा तक पैन-आधार लिंक नहीं किया गया, तो पैन को दोबारा सक्रिय कराने के लिए ₹1,000 का जुर्माना देना होगा। यह राशि Income Tax e-Pay Tax सुविधा के माध्यम से जमा करनी होगी, इसके बाद ही लिंकिंग प्रक्रिया पूरी होगी। पहले से देरी होने पर भी 1,000 रुपये की लेट फीस देनी पड़ सकती है।

डिटेल्स मैच न होने पर क्या करें?

  • कई मामलों में नाम, जन्मतिथि या मोबाइल नंबर में अंतर के कारण लिंकिंग फेल हो जाती है। ऐसे में पहले जानकारी सही कराना जरूरी है।
  • PAN की जानकारी सुधारने के लिए Protean या UTIITSL की वेबसाइट के जरिए अपडेट किया जा सकता है।
  • Aadhaar से जुड़ी जानकारी सुधारने के लिए UIDAI की वेबसाइट पर अपडेट करें या UIDAI हेल्पडेस्क से संपर्क करें।
  • अगर इसके बाद भी लिंकिंग नहीं हो पाती है, तो अधिकृत पैन सेवा केंद्र पर जाकर बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के माध्यम से लिंकिंग कराई जा सकती है। इसके लिए पैन, आधार और ₹1,000 शुल्क साथ ले जाना होगा।

ऑनलाइन कैसे करें पैन-आधार लिंक

  • टैक्सपेयर्स Income Tax e-Filing Portal पर जाकर ‘Link Aadhaar’ विकल्प चुन सकते हैं।
  • पैन और आधार नंबर दर्ज करने के बाद आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी के जरिए सत्यापन करना होगा।
  • डेडलाइन के बाद लिंकिंग करने की स्थिति में पहले ₹1,000 का भुगतान करना जरूरी होगा।

Share:

  • पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेजों को लेकर बवाल, पटवारी का आरोप अस्पताल निजी हाथों में सौंप रही सरकार

    Tue Dec 23 , 2025
    भोपाल। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा (JP Nadda) और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) द्वारा धार और बैतूल में पीपीपी मॉडल (PPP Model) पर मेडिकल कॉलेजों (Medical Colleges) के भूमिपूजन को लेकर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। प्रदेश कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने इस मॉडल पर सवाल उठाते हुए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved