img-fluid

बकायादारों की अब खैर नहीं, कटेंगे बिजली कनेक्शन

March 17, 2023

महिदपुर। बिजली कम्पनी ने अब बकायादारों पर अपनी सख्ती करना शुरू कर दी है। राजस्व पूर्ति के लिए कनेक्शन काटो अभियान चलाया जा रहा है। जिन बिजली उपभोक्ताओं ने अपना बकाया विद्युत बिल जमा नही कराया है तो अब उनके कनेक्शन काटे जाएंगे। महिदपुर शहर वितरण केन्द्र के प्रभारी हेमेश बंसल ने बताया कि महिदपुर शहर वितरण केन्द्र के अन्तर्गत बकाया राशि 1000 रूपये से अधिक 796 घरेलु उपभोक्ताओं जिन पर बकाया राशि 22.41 लाख रूपये, 223 गैर घरेलु उपभोक्ताओं पर बकाया राशि 14.17 लाख रूपये एवं 18 ओद्योगिक उपभोक्ताओं पर बकाया राशि 82 हजार हैं।


बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन विच्छेदित हो जाने पर बिजली बिल की पूरी बकाया राशि जमा करने के पश्चात ही कनेक्शन जोड़ा जाएगा, साथ ही अतिरिक्त आरसीडीसी की राशि 340/-रूपये जमा करना होगा। कटे हुए कनेक्शनो की रात्रि में पुन: चेक किया जाएगा कि कहीं बकाया राशि वाले उपभोक्ता ने अन्य किसी उपभोक्ता से लाईट चालू तो नहीं कर ली है। निरीक्षण करने पर उस उपभोक्ता का भी कनेक्शन विच्छेदित किया जाएगा। श्री बंसल ने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे अपनी बकाया राशि का अविलम्ब भुगतान कर कनेक्शन विच्छेदित होनेे से बचे।

Share:

  • अभिभाषक गण 19 मार्च तक न्यायालीन कार्य से वियस्त रहेंगे

    Fri Mar 17 , 2023
    तहसील व न्यायालय परिसर में छाया रहा सन्नाटा पक्षकार पेशी आदि के लिए परेशान होते हुए आए नजर आष्टा। न्यायालयों में 25 प्रकरणों के अति शीघ्र निराकरण के मामले को लेकर 14 मार्च से स्थानीय न्यायालय में अभिभाषक गण न्यायालीन कार्य का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। जिसके चलते दूसरे दिन बुधवार 15 मार्च […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved