
इंदौर। साढ़े 4 लाख रुपए ( Rs 4.5 Lakh) सीएसआर फंड (CSR Fund) इकट्ठा कर ट्रैफिक विभाग (Traffic Department) ने पूरे शहर (City) में यातायात व्यवस्था (Traffic System) सुधारने के लिए रोटरी पर पोस्टर (Poster) लगाए थे, लेकिन निगम (Nigam) को यह पहल भी नागवार गुजरी और यातायात विभाग ने शहर को साफ करने के नाम पर जागरूकता मुहिम के पोस्टर भी उखाड़ डाले। बड़ा गणपति चौराहे से लेकर कालानी नगर तक यातायात विभाग ने सैकड़ों की तादाद में स्लोगन लिखे हुए होर्डिंग्स लगाए थे, जो अब निगम के कचराघर में नजर आ रहे हैं।
पूरे शहर को बैनर और पोस्टर से पाटने वाले राजनीतिक विज्ञापन और कंपनियों द्वारा प्रमोशन के लिए लगाए जाने वाले होर्डिंग और बैनर-पोस्टर निगम को नजर नहीं आ रहे हैं, उलटे यहां के अधिकारी अपने ही सहयोगी विभागों की मेहनत पर पानी फेरते दिख रहे हैं। ट्रैफिक विभाग ने सीएसआर एक्टिविटी के तहत साढ़े 4 लाख रुपए की फंडिंग करने वाले एक एजुकेशनल इंस्टिट्यूट के माध्यम से शहर के सबसे ज्यादा व्यस्त रहने वाले मार्ग पर जागरूकता मुहिम छेड़ी थी, लेकिन निगम के ट्रैफिक विभाग के अमले ने कार्रवाई करते हुए होर्डिंग नगर निगम के कचराघर में पहुंचा दिए। हाल ही में हुई सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में अधिकारियों ने उक्त मामला कलेक्टर के संज्ञान में लाया कि इस तरह की कार्रवाई विभाग के सहयोगियों का मनोबल तोड़ रही है। कलेक्टर के निर्देश पर निगम यह सभी होर्डिंग्स फिर लगाकर देगा। हालांकि इसके खर्च को लेकर भी यही कयास लगाए जा रहे हैं कि इसका खर्च भी निगम उठाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved