
विजयवर्गीय ने राजनीतिक शुचिता की मिसाल की कायम, दिग्गी सहित की विपक्ष के नेताओं की जमकर प्रशंसा, विभागीय उपलब्धियों का मीडिया को दिया लेखा-जोखा
इंदौर। विधानसभा (Assembly) के विशेष सत्र में नगरीय विकास और आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) द्वारा दिया गया भाषण इन दिनों चर्चा और प्रशंसा का विषय बना हुआ है। श्री विजयवर्गीय ने राजनीतिक शुचिता और लोकतंत्र (Democracy) की परम्परा का निर्वहन करते हुए एक अनूठा उदाहरण भी प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजयसिंह की जमकर प्रशंसा की और साथ ही अर्जुन सिंह से लेकर अन्य कांग्रेस नेताओं द्वारा दी गई सौगातों का उल्लेख किया, जिसमें इंदौर में आईआईएम के साथ आईआईटी की सौगात भी शामिल है। इंदौर के लिए आगामी 25 सालों के विकास की प्लानिंग भी शासन स्तर पर कर ली गई है और मास्टर प्लान भी तैयार है। सिर्फ मुख्यमंत्री को अवलोकन करना है।
अपनी बेबाक टिप्पणियों और कई बार विवादित बयानों के चलते भी विजयवर्गीय सुर्खियों में रहते हैं और इस बार भी उन्होंने विधानसभा में मुख्यमंत्री पर चुटकी भी ली और कहा कि अभी 20-20 क्रिकेट मैच चल रहा है और जिस तरह कप्तान मैदान में उतरते ही सब खिलाडिय़ों को किट बांटते हैं, हमारे कप्तान खुद सूट-बूट में आ गए और हम सब गरीब ऐसे ही बैठे हैं। वहीं श्री विजयवर्गीय ने अपने भाषण में दिग्विजयसिंह की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके एक कार्यकर्ता के बीमार होने की सूचना जब उन्होंने दी तो हेलिकॉप्टर भेजकर दिग्विजय सिंह ने तुरंत इलाज की व्यवस्था करवाई। इसी तरह विपक्ष के अन्य दिग्गजों के नाम भी उन्होंने लिए, जिन्होंने इंदौर से लेकर मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्टों को मंजूर किया। कांग्रेसी भी श्री विजयवर्गीय के इस भाषण को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं और उनकी प्रशंसा भी की जा रही है, क्योंकि वर्तमान में इस तरह की राजनीतिक शुाचिता विपक्ष के मामले में देखने को नहीं अब नहीं मिलती। मगर श्री विजयवर्गीय ने पार्टी लाइन के इतर जो बात कही उसने राजनीतिक शुचिता के नए मापदंड स्थापित किए। वहीं अपने विभाग की उपलब्धियों का लेखा-जोखा भी विजयवर्गीय ने मीडिया के सामने प्रस्तुत करते हुए कहा कि आने वाले कल में प्रदेश के शहर कैसे हों इसकी प्लानिंग की जा रही है और सभी प्रमुख शहरों को इकोनॉमी ग्रोथ हब बनाया जा रहा है। इंदौर में हमने 51 लाख पेड़ लगाए और एक ही स्थान पर 12 लाख से अधिक पेड़ लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया और आज भी यह सभी पेड़ मौके पर मौजूद हैं। इंदौर-भोपाल के बाद अब जबलपुर और ग्वालियर को भी मेट्रो पॉलिटन एरिया के रूप में विकसित किया जाएगा और इंदौर के साथ-साथ भोपाल का भी मास्टर प्लान तैयार है। बस मुख्यमंत्री समय दें तो उनको अवलोकन करना है, उसके बाद उसका प्रारुप यानी ड्रॉफ्ट जारी कर दिया जाएगा। मुख्य सचिव ने मास्टर प्लान को देख लिया है। वहीं श्री विजयवर्गीय ने कहा कि ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए भी आईआईएम नागपुर के साथ एमओयू किया गया है जिसमें इंदौर-भोपाल के ट्रैफिक को सुगम करेंगे। वहीं 600 ई-बसें भी चलेंगी और इंदौर आने वाले 25 साल में किस तरह विकसित होगा उसकी भी पूरी प्लानिंग कर ली गई है। बढ़ती जनसंख्या, बढ़ता, वाहनों की संख्या से लेकर नर्मदा के चौथे चरण सहित अन्य प्रोजेक्ट अमल में लाए जा रहे हैं।