
इन्दौर। कल शाम नए एमजी रोड थाने (MG Road Police Station) के समीप के हिस्से में वर्षों पुराने मराठी स्कूल के जर्जर भवन का हिस्सा भरभराकर ढह गया। इससे आसपास के लोग घबरा गए और उन्होंने निगम अधिकारियों को सूचना दी। रिमूवल टीम ने मौके पर पहुंचकर भवन के अन्य खतरनाक हिस्सों को तोडऩा शुरू कर दिया था। आज और कुछ अन्य हिस्सों को तोडऩे की कार्रवाई शुरू की है।
मराठी स्कूल की काफी जमीन पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत नया खेल संकुल परिसर बनाया गया है और पिछले हिस्से में वर्षों पुराने स्कूल के भवन जर्जर हालत में हैं। कल शाम वहां स्कूल भवन के हिस्से का काफी हिस्सा भरभराकर ढह गया। टेम्पो स्टैंड और उसके आसपास के क्षेत्र के दुकानदार वहां पहुंचे और माजरा देख निगम के अधिकारियों को सूचना दी। निगम अधिकारियों के मुताबिक सबसे आखिरी हिस्से में जर्जर स्कूल भवन का हिस्सा ढह गया था, जिसके अन्य खतरनाक हिस्से भी जेसीबी और पोकलेन की मदद से तोड़े गए, ताकि बाद में फिर कोई घटना ना हो। कुछ बचे हिस्सों को आज फिर तोडऩे की कार्रवाई की जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved