img-fluid

SAMRAT PRITHVIRAJ के फ्लॉप होने पर डायरेक्टर का दर्द आया सामने, कहा- इस एक्‍टर के लिखी थी फिल्म की स्क्रिप्ट

June 17, 2022


अक्षय कुमार की ‘सम्राट पृथ्वीराज’ बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर पड़ी। 250 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म 12 दिनों में बहुत ही मुश्किल से 60 करोड़ कमा पाई है। उम्मीद की जा रही थी कि ये इस साल की बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म बनेगी पर ऐसा हो न सका। इस फिल्म के साथ ही खिलाड़ी कुमार ने लगातार 10 महीनों में फ्लॉप फिल्मों की हैट्रिक मारी है।

बतादें कि ‘सम्राट पृथ्वीराज’ घत इतनी बुरी होगी इसकी उम्मीद फिल्म के राइटर और डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी को भी नहीं थी। उन्होंने सोचा भी नहीं होगा कि जिस फिल्म की कहानी लिखने में उन्होंने 18 साल लगा दिए वो सिनेमाघरों में 18 दिन भी नहीं टिक पाएगी। अब डायरेक्टर साहब का दर्द छलका है।


डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के फ्लॉप होने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने टाइम्स इंटरनेट के साथ इंटरव्यू में बताया कि फिल्म की कहानी दरअसल सनी देओल को ध्यान में रखकर लिखी गई थी। 18 साल पहले वो खुद इस फिल्म को प्रोड्यूस करने वाले थे पर तब उन्होंने मार्केट से सपोर्ट नहीं मिला। डॉ. साहब ने अपनी दुख जाहिर करते हुए कहा कि उनकी फिल्म को राजनीतिक तौर पर टारगेट किया गया है जो कि इसके असफल होने का एक बड़ा कारण है।

अपनी बात आगे बढ़ाते हुए ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के डायरेक्टर ने कहा- ‘मुझे बहुत अच्छा लगता अगर इतिहासकार इस फिल्‍म पर सवाल उठाते या अपनी कहानी कहते। अब क्योंकि आप मेरे हिसाब से कहानी नहीं सुनना चाहते और इसलिए इसे सिरे से खारिज कर रहे हैं, यह सरासर गलत है। इत‍िहास इस तरह से काम नहीं करता।’

चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने फिल्म के रिव्यू के बारे में बात करते हुए कहा हम लोगों के मूड को समझने में नाकाम रहे। वह कहते हैं, ‘हमने फिल्‍म को बड़े स्केल पर बनाया। लेकिन लोग फिल्म के साथ कनेक्ट नहीं कर पाए। यह अभी तक समझ नहीं आ रहा है कि उन्‍हें क्‍या परेशानी है। लेखकों ने अपना काम पूरी ईमानदारी से किया। हमने इतिहास के तथ्यों से कोई छेड़छाड़ नहीं की। हम अपनी इस जिम्मेदारी को बखूबी समझते हैं।’

Share:

  • बाहुबली के बाद अब Salaar में डबल रोल करते दिखेंगे अभिनेता प्रभास! सामने आई जानकारी

    Fri Jun 17 , 2022
    डेस्क। अभिनेता प्रभास इन दिनों केजीएफ 2 के निर्देशक प्रशांत नील के साथ अपनी आगामी फिल्म ‘सालार’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। फैंस बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म के सेट से अभिनेता की तस्वीर वायरल हुई थी, जिसे देखने के बाद फैंस के बीच ‘सालार’ को लेकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved