img-fluid

महाकाल के विस्थापितों को शासन की पूरी मदद मिलनी चाहिए

December 17, 2021

  • महाकाल क्षेत्र के रहवासियों के साथ विहिप ने की बैठक

उज्जैन। महाकाल के सामने के सैकड़ों मकानों को हटाने के नोटिस जारी किए गए हैं और क्षेत्र के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में एक बैठक का आयोजन कर लोगों की बात सुनी गई। महाकाल मंदिर क्षेत्र के रहवासियों एवं व्यापारियों के साथ विश्व हिंदू परिषद ने गुरुवार को यादव धर्मशाला में बैठक कर उनकी समस्याएं जानी व उनका समर्थन करते हुए शीघ्र ही मुख्यमंत्री से मिलकर उनका पक्ष रखकर हर संभव मदद करने की बात कही। इसे लेकर जल्द ही विहिप का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से उज्जैन प्रवास के दौरान भेंट करेगा। विहिप ने स्पष्ट कहा कि हिंदू परिवारों के घर और व्यवसाय को छीन कर किसी भी प्रकार का विकास, सौंदर्यीकरण स्वीकार नहीं है।



महाकाल मन्दिर के सामने 70 मीटर क्षेत्र के मकानों का अधिग्रहण कर उन्हें तोडऩे की कार्रवाई का विहिप ने विरोध किया। इस संबंध में प्रभावित परिवारों के साथ बैठक भी रखी गई। बैठक में विहिप के प्रांत संगठन मंत्री नंददास दंडोतिया ने प्रभावित परिवार के लोगों से चर्चा की तथा उनसे कहा कि मंदिर के आगे की ओर जो 70 मीटर के क्षेत्र में हिंदू बसाहट है वह मंदिर के लिए सुरक्षा कवच की तरह है। यदि उक्त घरों को अधिग्रहित कर तोड़ा जाता है तो भविष्य में मंदिर की सुरक्षा को भी खतरा उत्पन्न हो सकता है। विहिप इसका हर स्तर पर विरोध करता है। और प्रभावितों के साथ खड़ा है। बैठक में 158 प्रभावित परिवारों के 800 सदस्य के साथ विहिप के प्रांत सह विनोद शर्मा, विभाग मंत्री महेश तिवारी, जिला मंत्री मनीष रावल, गोविंद आहूजा, अमन चौरसिया, योगेंद्र गुप्ता, अवधेश जोशी, सुशील मुले, अशोक राव जाधव, गौरव सिंह तोमर, राजेश राजानी, संजय मेहता ऋषभ बाबू यादव आदि रहवासी एवं व्यापारी उपस्थित थे।

Share:

  • ट्रेन में चोरियों की वारदातें तेज, प्रतिदिन हो रहे यात्रियों के मोबाइल चोरी

    Fri Dec 17 , 2021
    इस साल अब तक 186 मामले दर्ज हो चुके, जबकि चार माह गिनती की ट्रेनें ही चली-एक गिरोह को पकड़ा उज्जैन। कोरोना के कारण पिछले 20 माह तक आवागमन बंद रहा और इस अवधि में गिनती की ट्रेनें ही चलीं थी। अब जब सभी ट्रेनों को पूरी क्षमता के साथ चलाना शुरू कर दिया तो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved