
भोपाल। भाजपा कार्यकर्ताओं से दूरी और उनकी अनसुनी करना मंत्रियों को भारी पड़ सकती है। कार्यकर्ताओं से मिले फीडबैक के बाद संगठन द्वारा बुलाई गई मंत्रियों की बैठक में दो टूक कहा है कि कार्यकर्ताओं की नहीं सुनेगे तो फिर संगठन मजबूत कैसे होगा। राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने जमीनी ने मंत्रियों को कार्यकर्ताओं से दूरी न रखने की नसीहत देते हुए कहा कि उनकी सुनो भी और उनसे मिलो भी। अगर किसी भी जिले में प्रवास पर जाएं तो ये ध्यान रखें कि जिलाध्यक्ष और कार्यकर्ताओं से जरूर मिलें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved