img-fluid

कई दिनों से चल रहा विवाद सुलझा साकेत सडक़ के लिए फिर मिली जमीन

June 06, 2025

  • पूर्व में मित्तल परिवार ने भी पांच हजार स्क्वेयर फीट जमीन और अब होलकर परिवार ने भी सडक़ के लिए जमीन दी

इन्दौर। साकेत नगर रिंगरोड को जोडऩे वाली सडक़ के लिए नगर निगम के अधिकारी रहवासियों के साथ बातचीत कर लगातार बाधाएं हटाने में जुटे हैं, ताकि सडक़ का काम तेजी से हो सके। पहले मित्तल परिवार से पांच हजार स्क्वेयर फीट जमीन सडक़ के लिए ली गई और अब होलकर परिवार ने भी सडक़ के लिए अपनी जमीन दे दी। नगर निगम अधिकारियों और रहवासियों के बीच सडक़ निर्माण को लेकर कई बार बैठकें हुईं, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। विवाद लगातार कई वर्षों तक चलता रहा और कुछ रहवासियों ने न्यायालय की शरण भी ली थी। कुछ दिनों पहले निगम के अफसरों ने रहवासियों के साथ बैठक कर सडक़ को लेकर चर्चा की तो धीरे-धीरे सहमति बनने लगी।


कुछ दिनों पहले ही कुलभूषण मित्तल परिवार ने सडक़ में बाधक बन रही पांच हजार स्क्वेयर फीट जमीन निगम को सौंप दी थी। अधिकारियों के मुताबिक अब प्लाट 205 पर होलकर परिवार की करीब 400 से 500 स्क्वेयर फीट जमीन सडक़ की जद में आ रही थी। दो दिन पहले होलकर परिवार ने जमीन देने पर सहमति दे दी और अब निगम ने वहां सडक़ का काम शुरू कराने की तैयारी और तेज कर दी है। अफसरों का कहना है कि कुछ और बाधाएं हैं, जिनके मामले में रहवासियों से बातचीत चल रही है और जल्द ही इसका भी निराकरण हो जाएगा।

Share:

  • 'आतंकवाद से कैसा लड़ा जाए ये ISI से सीखे भारत...', न्यूयॉर्क में PAK नेता बिलावल भुट्टो का बेतुका बयान

    Fri Jun 6 , 2025
    नई दिल्‍ली । न्यूयॉर्क(New York) में पाकिस्तानी(Pakistani) समुदाय के साथ बातचीत(conversation) के दौरान पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी(Foreign Minister Bilawal Bhutto-Zardari) ने भारत के खिलाफ एक भड़काऊ बयान(inflammatory statement) दिया है. उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान अब आतंकवाद से लड़ने में माहिर हो चुका है और भारत को चाहिए कि वह पाकिस्तान की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved