
इंदौर (Indore)। अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के मौके पर जिला प्रशासन 100 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके वृद्धजनों का घर-घर जाकर सम्मान करेगा। कलेक्टर ने अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। शाल, श्रीफल, मिठाई के साथ शतायु सम्मान दिया जाएगा।
100 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके वृद्धों को जिला प्रशासन अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के मौके पर न केवल सम्मान देकर अतिविशिष्ट फिल करवाएगा, बल्कि खेल गतिविधियां आयोजित कर उन्हें उनके बचपन से लेकर 55 तक का सफर एक बार फिर जीने देने की पहल करेगा। कलेक्टर इलैया राजा टी ने कार्यक्रम आयोजित करने के साथ विभिन्न तरह की गतिविधियां आयोजित करने के लिए विभागों को जिम्मेदारी सौंपी है। ग्रामीण क्षेत्र में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व शहरी क्षेत्र में नगर निगम की टीम इस काम को अंजाम देगी।
वृद्धाश्रमों में होंगे आयोजन
सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग व कल्याण मित्र समिति द्वारा संचालित वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यहां बच्चों के माध्यम से दादा-दादी, नाना-नानी को सुकून के पल मुहैया कराने के लिए न केवल संवाद कार्यक्रम आयोजित होगा, बल्कि जनरेशन गैप दूर करने के लिए जिला शिक्षाधिकारी, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा को निर्देश दिए गए हैं कि बच्चों को बुजर्गों के पास ले जाकर वार्तालाप व अन्य गतिविधियां आयोजित करें।
स्वास्थ्य परीक्षण भी होगा
कलेक्टर के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा वृद्धाश्रमों में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के माध्यम से डाक्टर, नर्स, पैथालॉजी डिपार्टमेंट की टीम संस्था में निवासरत वृद्धों के स्वास्थ्य की जांच करेगी, वहीं अतिगंभीर परेशानी से जूझ रहे वृद्धों को नि:शुल्क दवा और इलाज भी मुहैया कराया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved