मुंबई। उर्फी जावेद (Urfi Javed) इन दिनों अपने शो फॉलो कर लो यार को लेकर छाई हुई हैं। इस शो को काफी पसंद किया जा रहा है। इतना ही नहीं क्रिटिक्स से लेकर कई सेलेब्स तक ने उर्फी (Urfi Javed) के शो की तारीफ की है। एक्ट्रेस इस शो का खूब जोर-शोर से प्रमोशन कर रही हैं। अब ऐसे ही एक प्रमोशन के दौरान उर्फी ने अपने लिप फिलर्स (Lip Fillers) के एक्सपीरियंस को शेयर किया। उन्होंने बताया कि कैसे एक डॉक्टर ने फिलर्स से उनका चेहरा ही खराब कर दिया था।
लिप फिलर्स से खराब हुआ चेहरा
एक्ट्रेस ने कहा कि डॉक्टर ने उनके लिप फिलर्स किए, लेकिन उनका चेहरा इससे खराब हो गया। उनके लिप्स में लम्प्स आ गए। वह 1 साल तक ऐसे ही रहीं और फिर एक डॉक्टर के पास गईं और उन्होंने उर्फी के लिप्स ठीक किए। डिसॉल्वर प्रोसेस के जरिए फिलर्स को ठीक किया गया और उर्फी का कहना है कि ये वाला प्रॉसिजर काफी दर्दभरा होता है।
अंडर आई फिलर्स भी हैं करवाए
वैसे उर्फी ने ना सिर्फ लिप फिलर्स करवाए थे बल्कि अंडर आई फिलर्स भी करवाए हैं। उन्होंने अपनी फोटो शेयर कर बताया था कि उन्हें डार्क सर्कल्स की वजह से काफी ट्रोल किया जाता था और इसलिए उन्होंने अंडर आई लिप फिलर्स करवाए, लेकिन अब ये और खराब हो गया है। मैं खुद के साथ ऐसा क्यों करती हूं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved