img-fluid

कुत्ते ने किया कुछ ऐसा कि लड़ पड़े पति-पत्नी, शादी टूटने की आ गई नौबत

May 13, 2024

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा से ऐसा मामला सामने आया है जो न तो आपने कभी सोचा होगा और नही ऐसा शायद कभी हुआ होगा. जी हां, यहां कुत्ते को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया. विवाद ऐसा कि पत्नी अपने पति को छोड़कर मायके चली गई. न तो पति ने उसे मनाया और नही पत्नी ने वापस ससुराल आने की जहमत उठाई. नौबत शादी टूटने तक की आ गई है. मामला परिवार परामर्श तक भी जा पहुंचा. लेकिन दोनों ही समझौता करने को तैयार नहीं हैं.

मामला जगदीशपुरा थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाली एक युवती की शादी साल 2022 में दिल्ली के युवक से हुई थी. युवती का पति दिल्ली की मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करता है. उसके पति को विदेशी नस्ल के कुत्ते पालने का शौक है. उसके पास एक विदेशी नस्ल का कुत्ता है, जिसे वह जान से भी ज्यादा प्यार करता है. 6 महीने पहले पति ऑफिस के काम से बाहर गया था.


कुत्ते की देखभाल की जिम्मेदारी वह अपनी पत्नी को सौंप गया था. जब पति लौटा तो उसके कुत्ते के झूठे बर्तन गंदे पड़े थे. पति ने पाया कि पत्नी ने उसके कुत्ते की देखभाल नहीं की थी. बस फिर क्या था, पति ने पत्नी से इस बात को लेकर सवाल किया. पत्नी से फिर उसका विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि पत्नी तुरंत घर से निकली और सीधे मायके जा पहुंची. पिछले 3 महीने से पत्नी मायके में रह रही है. पत्नी का कहना था कि कुत्ते ने घर के खाने के बर्तन भी जूठे कर दिए थे. इस वजह से उसे घर में कुत्ता पसंद नहीं था.

वहीं पति का कहना है कि वो कुत्ते से बहुत प्यार करता है. पत्नी ने उसकी गैरमौजूदगी में कुत्ते की देखभाल नहीं की. जब उसने पत्नी से कहा कि उसके जूठे बर्तन धो दे तो पत्नी ने साफ इनकार कर दिया. बस इसी बात पर दोनों के बीच लड़ाई हो गई.

जब से पत्नी मायके गई है, न तो पति ने उससे बात की और न ही पत्नी ने. दोनों के घर वालों ने फिर उनके बीच समझौता करवाने की कोशिश की. मामला परामर्श केंद्र तक जा पहुंचा. वहां दोनों को समझाया गया. लेकिन न तो पति कुछ समझने को तैयार है और न ही पत्नी. अभी भी दोनों अलग-अलग ही रह रहे हैं. अब परामर्श केंद्र ने उन्हें दूसरी तारीख दी है. देखना ये होगा कि आगे दोनों की शादी का क्या होता है.

Share:

  • मिडिल ईस्ट की धरती पर भारत के कदम, पाकिस्तान और चीन का निकलेगा दम

    Mon May 13 , 2024
    नई दिल्ली: भारत अगले 10 साल के लिए चाबहार पोर्ट को अपने हाथों में लेने के लिए तैयार हो गया है. भारत के केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल एग्रीमेंट पर साइन के करने के लिए सोमवार को ईरान के लिए रवाना हो सकते हैं. यह पहली बार होगा कि जब भारत विदेश में किसी पोर्ट को मैनेज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved