
लंदन। एक पालतू कुत्ते (Pet Dog) ने एयरपॉड्स(Airpods) निगल लिया. हालत ये हो गई कि सर्जरी (Surgery) करानी पड़ी हालांकि इससे आश्चर्य जनक बात ये रही कि इसके बाद भी वो एयरपॉड्स चालू(Airpods on) था. दरअसल, यह घटना ब्रिटेन(Britain) की है, खबरों के मुताबिक यहां एक रेचेल हुक नाम की एक लड़की को अपने पालतू कुत्ते जिम्मी को अस्पताल ले जाना पड़ा. कारण ये था कि कुत्ते ने एयरपॉड्स निगल लिए थे. जब उस कुत्ते की सर्जरी की गई तो चौंकाने वाला मामला सामने आया.
डॉक्टरों ने उस कुत्ते का चेकअप किया. डर था कि कहीं बैटरी में से निकलने वाला पदार्थ उसके पेट में ना चला जाए, जिससे उसकी जान जा सकती थी. एयरपॉड्स उसके पेट में भी एक्टिव थे और चल रहे थे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved