
डेस्क: दिल्ली के रुझानों में बीजेपी की जीत पर गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि झूठ की गंदी राजनीति का पतन होना जरूरी था. मैं दिल्ली वालों को अच्छी जिंदगी, अच्छा पानी, अच्छी हवा के लिए बधाई देता हूं.
रवि किशन ने कहा कि दिल्ली के लोगों को नरक से आजादी मिली. अब दिल्ली के लोगों को पता लगेगा कि राजधानी कैसी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की कथनी और करनी में अंतर नहीं हैं. अभी बीजेपी का 45 तक रुझान जा रहा है, जोकि 50 सीटों तक जाएगा. दिल्ली के लोगों को अच्छी जिंदगी, अच्छी हवा, पानी के लिए बधाई देना चाहता हूं. वहीं सिसोदिया और केजरीवाल के पिछड़ने पर कहा कि सब बुरी तरह हारेंगे. इन लोगों के खिलाफ जनता में आक्रोश हैं, पीएम मोदी ने गारंटी ली, तब पता चला लोगों को कि उनके साथ शोषण, छल, भ्रष्टाचार हुआ है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved