img-fluid

घर का सपना लगातार होता महंगा, भूखंडों के साथ निर्माण सामग्री भी हो गई महंगी

August 09, 2021

  • 15 से 20 फीसदी तक लॉकडाउन के बाद बढ़ गए सीमेंट, सरिए, रेती के दाम

इंदौर। कोरोना काल (Corona period) के बाद भले ही मेडिकल (Medical)को छोडक़र अन्य कारोबार (business) घाटे में रहे हों, मगर रियल इस्टेट ( real estate) को फायदा मिल रहा है। लगातार पंजीयन विभाग ( registration department) भी अच्छा-खासा राजस्व बटोर रहा है और कच्ची जमीनों (Property) के भाव भी आसमान छू रहे हैं। लिहाजा भूखंडों के साथ-साथ निर्माण भी महंगी हो गई है और घर का सपना भी अब निम्न और मध्मवर्गी परिवारों के लिए लगातार महंगा होता जा रहा है। सीमेंट, सरिए, रेती, गिट्टी से लेकर ठेकेदारी-मजदूरी की लागत भी बढ़ गई है।



बीते तीन-चार सालों से मंदी का शिकार रहा है, जिसकी शुरुआत नोटबंदी के बाद हो गई थी। इसके बाद आयकर के जटील प्रावधानों और फिर जीएसटी ने भी कारोबार को मुश्किल कर दिया। कोरोना के चलते जहां सभी तरह के काम-धंधे ठप रहे, लेकिन पिछले लॉकडाउन के बाद भी तेजी से रजिस्ट्रियां हुईं और जमीनों-भूखंडों के भाव बढऩे लगे। बहुमंजिला इमारतों में फ्लेटों की डिमांड कम है, मगर भूखंडों की डिमांड लगातार बढ़ती रही। अभी दूसरे लॉकडाउन के बाद भी रियल इस्टेट के कारोबार में तेजी बरकरार है। इंदौर के आसपास खेती की जमीनें काफी महंगी हो गई है। इसके साथ ही 15 से 20 फीसदी निर्माण सामग्री के दामों में भी इजाफा हो गया, जिसके चलते 1000-1200 रुपए तक आने वाली निर्माण लागत अब 1500 या उससे अधिक पहुंच गई है। रेती, गिट्टी, सिमेंट, सरिए के दाम तो लगातार बढ़ ही रहे हैं, वहीं ठेकेदारी और मजदूरी भी बढ़ गई है, क्योंकि लॉकडाउन के कारण कई मजदूर गांव भी लौट गए।

Share:

  • ये पॉलिटिक्स है प्यारे

    Mon Aug 9 , 2021
    आते से ही ठंडी पड़ गई अर्चना जायसवाल महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के पद पर जिस तरह से अर्चना जायसवाल की नियुक्ति हुई, उससे लगा कि कांग्रेस के सामने एकमात्र विकल्प अर्चना के रूप में ही बचा था। अर्चना का मुकाबला जहरीली शराब कांड से हुआ, लेकिन वे इस पर मुखर नहीं हो पाई। हमेशा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved