img-fluid

इन पांच भारतीयों का विराट कोहली के संग अधूरा रह गया बैटिंग का सपना, साथ में खेले 51 से लेकर 91 मैच

September 06, 2025

नई दिल्‍ली । विराट कोहली(Virat Kohli) टेस्ट और टी20 इंटरनेसनल(T20 International) क्रिकेट से संन्यास (retirement)ले चुके हैं। वह अब भारत के लिए सिर्फ वनडे (ODI only)खेलेंगे। कोहली ने 2008 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। चलिए, आपको उन 5 भारतीयों के बारे में बताते हैं जो कोहली के साथ इंटरनेशनल मैच तो खेले लेकिन कभी उनके संग बैटिंग नसीब हुई।

युजवेंद्र चहल
स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और स्पिनर युजवेंद्र चहल एकसाथ 91 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। हालांकि, दोनों ने कभी साथ में बैटिंग नहीं की। 35 वर्षीय चहल लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मैच अगस्त 2023 में खेला था।


आशीष नेहरा
पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने कोहली के संग 52 इंटरनेशनल मुकाबले खेले लेकिन दोनों को कभी साथ में बैटिंग नसीब हुई। नेहरा ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2017 में कोहली की कप्तानी में खेला था।

प्रवीण कुमार
कोहली और प्रवीण कुमार 51 इंनटरेशनल मैचों में एकसाथ खेलने के बावजूद कभी साथ में बल्लेबाजी नहीं कर पाए। पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण ने भारत के लिए 2007 में डेब्यू किया और 2012 में आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेला।

मुनाफ पटेल
लिस्ट में चौथा नाम मुनाफ पटेल का है, जिन्हें कोहली के संग कभी बैटिंग नहीं की। पूर्व तेज गेंदबाज मुनाफ और कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 36 मैच साथ खेले थे। वह 2011 में भारत के लिए आखिरी बार खेले। मुनाफ 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा हैं।

मोहित शर्मा
तेज गेंदबाज मोहित शर्मा और कोहली भी साथ में बैटिंग नहीं कर सके। दोनों ने एकसाथ भारतीय टीम के लिए 28 मैच खेले। मोहित ने 2015 में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। उन्होंने 2013 में भारत के लिए डेब्यू किया।

Share:

  • हाईकोर्ट ने पिता का पता लगाने बच्चे के DNA टेस्ट की मांग को किया अस्वीकार, कहा- ये मातृत्व का अपमान है

    Sat Sep 6 , 2025
    नई दिल्‍ली । ओडिशा उच्च न्यायालय (Orissa High Court) ने हाल ही में एक निचली अदालत के उस आदेश बरकरार रखा है जिसमें एक पुरुष के DNA परीक्षण की मांग को अस्वीकार कर दिया गया था। सुनवाई के दौरान जस्टिस बी.पी. राउत्रे की एकल पीठ ने कहा कि बच्चे के डीएनए परीक्षण (DNA Testing) का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved