
इंदौर। दो अलग-अलग मामलों में दो ड्राइवरों की मौत हो गई। पहली घटना में एक ड्राइवर ट्रैक्टर को धो रहा था, तभी ट्राली लीवर खिंचा जाने से वह आगे बढ़ा और ट्राली पलट गई। उसे धो रहा ड्राइवर ट्राली में दब गया। पास से गुजर रहे परिचित ने ट्राली को पलटा देखा और नीचे झांककर देखा तो ड्राइवर उसमें दबा था। अन्य की मदद से उसे बाहर निकाला। लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि ग्राम बिज्जूखेड़ी में कल शाम 35 साल का संतोष पिता नाथूराम अहिरवार अपने ट्रैक्टर की ट्राली को धो रहा था। इस दौरान ट्राली का लीवर छूट जाने से वह पलट गई। संतोष उसके नीचे दब गया। कुछ देर बाद उसका परिचित वहां से निकला तो उसने ट्राली पलटी देख नीचे झांका। संतोष उसमें दबा दिखा तो उसने आसपास के लोगों को इकट्ठा कर ट्राली सीधी करवाई और संतोष को उसमें से निकालकर अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बता दिया। संतोष मूल रूप से ललितपुर का रहने वाला था। यहां वह सालभर पहले रहने के लिए आया था। उसके परिवार में माता-पिता के अलावा पत्नी और दो बच्चे हैं।
दोस्त के साथ खाना खाने निकला… आ गई मौत
उधर, एक ड्राइवर की हार्ट अटैक से मौत हो गई। भंवरकुआं पुलिस ने बताया कि 45 साल के मुंशी पिता सुंदर यादव निवासी सागर के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। कल रात करीब 8 बजे वह अन्य ड्राइवरों के साथ पालदा के प्रभु तौलकांटे के पास से पैदल ढाबे पर खाना खाने के लिए जा रहा था, तभी उसके सीने में दर्द उठा और वह गश खाकर वहीं गिर गया। उसे साथी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई। वह मूल रूप से सागर का रहने वाला था। वह ट्रांसपोर्ट पर माल खाली कराने के बाद दोबारा गाड़ी में माल भरवाने के लिए इंदौर में ही रुका था। उसके परिवार में दो बेटे और एक बेटी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved