img-fluid

10 किलोमीटर दूर शिफ्ट होगा जवाहर टेकरी और सिरपुर का डम्पिंग ग्राउंड

November 17, 2022

इंदौर। चार हजार मेहमान प्रवासी भारतीय सम्मेलन में इंदौर आएंगे और उसके बाद दो दिवसीय समिट में भी दिग्गज उद्योगपति और निवेशकों का आना होगा। हालांकि इनमें से कुछ अपने निजी विमानों से भी आएंगे, जिसके चलते एयरपोर्ट पर व्यस्तताएं बढ़ जाएंगी। राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री का भी आगमन होगा। लिहाजा एयरपोर्ट पर व्यवस्थाएं बेहतर की जा रही है और बर्ड हेजार्ड कंट्रोल मैनेजमेंट के लिए 10 किलोमीटर दूर जवाहर टेकरी और सिरपुर डम्पिंग ग्राउंड को शिफ्ट भी किया जाएगा।


जनवरी के पहले पखवाड़े में इंदौर एयरपोर्ट पर सबसे अधिक व्यस्तताएं रहेंगी, क्योंकि प्रवासी सम्मेलन के लिए आने वाले एनआरआई हवाई यात्रा कर ही इंदौर पहुंचेंगे। वहीं इन्वेस्टर्स समिट मेंं भी आने वाले सभी दिग्गज एयरपोर्ट पर उतरेंगे। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने बताया कि साफ-सफाई से लेकर साज-सज्जा और सुरक्षा के अलावा रिसेप्शन, सेल्फी पाइंट विकसित करने सहित अन्य कार्य करवाए जा रहे हैं। कल संभागायुक्त ने पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र, निगमायुक्त प्रतिभा पाल, एयरपोर्ट डायरेक्टर पीवी रविन्द्रन, स्मार्ट सिटी सीईओ दिव्यांक सिंह, अपर कलेक्टर और प्रोटोकॉल अधिकारी अजय देव शर्मा, एयरपोर्ट प्रबंधन विनोद सोनी, प्रबोध शर्मा, मनीनंदर सिंह के साथ भी चचा की।

कलेक्टर के मुताबिक परिसर में सुरक्षा के उच्चतम मापदंड अपनाए जाएंगे। टैक्सी पार्किंग के लिए अतिरिक्त स्थान उपलब्ध करवाएंगे। वहीं संभागायुक्त ने कहा कि बर्ड हिजार्ड कंट्रोल मैनेजमेंट के लिए सलीम अली सेंटर फॉर ऑर्निथोलॉजी एंड नेचुरल कोयम्बटूर द्वारा दिए गए सुझाव के मुताबिक सिरपुर लेक और जवाहर टेकरी पर कचरों के डम्पिंग ग्राउंड को एयरपोर्ट से 10 किमी दूर शिफ्ट किया जाएगा।

Share:

  • ईरान में हिजाब विरोधियों पर गोलियां, छह को भूना

    Thu Nov 17 , 2022
    तेहरान। ईरान (iran) में हिजाब (hijab) विरोधी प्रदर्शनकारियों (protesters) पर कुछ मोटरसाइकिल सवारों (motorcycle riders) ने अंधाधुंध फायरिंग (firing)  कर 6 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। यहां के इजेह शहर में जब बड़ी संख्या में हिजाब विरोधी सडक़ पर प्रदर्शन कर रहे थे, तभी कुछ मोटरसाइकिल सवार लोगों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved