
जबलपुर। खमरिया थाना क्षेत्र अंर्तगत पिपरिया में एक वृद्ध दंपत्ति पर जादू टोने के शक पर दिनदहाड़े तलवार से ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतारने वाले सनकी आरोपी को पुलिस ने तड़के सुबह धर दबोचा। उक्त वारदात में जहां वृद्ध महिला की मौत हो गई थी तो वहीं उसका पति अभी भी मेडिकल में मौत से जंग लड़ रहा है। चिकित्सकों का कहना है कि वृद्ध की हालत गंभीर है। बहरहाल आरोपी की गिरफ्तारी से क्षेत्रीयजनों ने राहत की सांस ली है।
वृद्ध दंपत्ति ने सिकमी से लिया था आरोपी का खेत
जानकारी के अनुसार आरोपी कपिल यादव की उमरिया के पास 5 से 6 एकड़ जमीन है। लगभग दो साल पहले वृद्ध दंपत्ति आरोपी कपिल यादव के खेत पर सिकमी से जमीन लिए थे लेकिन आरोपी कपिल यादव आए दिन शराब पीकर गाली गलौज करता था। जिस कारण दोनों वृद्ध दंपत्ति ने उसकी जमीन सिकमी से लेना छोड़ दिया। तभी दोनो वृद्ध 2 किलो मीटर दूर पिपरिया पर यदु यादव नामक व्यक्ति की जमीन सिकमी से ले ली। जिसके बाद से आरोपी कपिल खुन्नस रखने लगा और अक्सर शराब के नशे में पहुंचकर वृद्ध दंपत्ति के साथ गालीगलौज करता था। हत्या की असली वजह जादू टोना है या फिर किसी और की जमीन सिकमी में लेना, इसकी पुलिस जांच कर रहीं है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved