
खंडवा: मध्य प्रदेश में खंडवा (Khandwa in Madhya Pradesh) पुलिस ने अपराधों पर नियंत्रण करने और कानून व्यवस्था (Law and order) बनाए रखने के लिए गुंडा पकड़ो अभियान चलाया. इसमें लगभग 20 अपराधियों को पुलिस उनके घर से पकड़कर लाई. यह वे अपराधी हैं जो दिन भर फरार रहते हैं और रात में चुपचाप अपने घर आकर सो जाते हैं. पुलिस की अभियान से निगरानी शुदा बदमाश और कुछ जिला बदर बदमाश भी पुलिस को मिले.
खंडवा पुलिस अधीक्षक (Khandwa Superintendent of Police) के नेतृत्व में शहर के तीनों थाने की पुलिस बल को एक जगह इकट्ठा किया गया और फिर गुंडों को पकड़ने के लिए कांबो अभियान चलाया गया. इसमें निगरानी सुदा बदमाश फरार वारंटी, असामाजिक तत्व और जिला बदर किए गए बदमाशों को पकड़ने के लिए रात में ही उनके घर पर दबिश दी गई.
अधिकांश बदमाश (most crooks) ऐसे है जो दिन भर पुलिस की नजरों से गायब रहते हैं, लेकिन रात में अपने घर आकर सो जाते हैं. इस अभियान में कुछ चोर भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. शहर में अपराधियों को नियंत्रण करने और कानून व्यस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने यह अभियान चलाया था.
शनिवार को मध्य प्रदेश के गुना (Guna of Madhya Pradesh) में शिकारियों और पुलिसकर्मियों की मुठभेड़ में 3 पुलिसकर्मियों की शहादत के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) के तेवर सख्त दिखाई दे रहे हैं. दरअसल सीएम शिवराज ने आज कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में सीएम शिवराज ने अधिकारियों से दो टूक कहा कि कानून व्यवस्था उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. सीएम ने अपराधियों को नेस्तानाबूद करने के निर्देश दिए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved