
इंदौर। शहर में ठंडी हवाओं ने एक बार फिर अपना डेरा डाल दिया है। लगातार दूसरे दिन भी ठंड का असर बना रहा। शाम होते ही ठंडी हवाओं से ठिठुरन पैदा होने लगी है। यह माहौल रात और सुबह तक बना हुआ है। हालांकि दिन में तेज धूप से राहत मिल रही है। विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री और परसो की अरेक्षा 0.3 डिग्री कम था।
वहीं रात का न्यूनतम तापमान 13.3 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा था, लेकिन दो दिन पहले की अपेक्षा लगातार दूसरे दिन 4 डिग्री कम था। इस दौरान उत्तरी और उत्तर-पूर्वी हवाएं 7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी का असर उत्तरी हवाओं के कारण इंदौर में भी देखने को मिल रहा है। आने वाले दिनों में तापमान में और ज्यादा गिरावट आएगी, हालांकि पिछले सालों से तुलना करें तो अब तक दिसंबर काफी गर्म रहा है और कड़ाके की ठंड से अब भी शहर लगभग अछूता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved