img-fluid

चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, पांच राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में बढ़ी SIR की समयसीमा

December 11, 2025

नई दिल्ली। चुनाव आयोग (Election Commission) आज विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Summary Revision) की प्रक्रिया को लेकर अहम फैसला लिया है। चुनाव आयोग ने पांच राज्यों (State) और एक केंद्र शासित प्रदेश में एसआईआर की समय सीमा को बढ़ाया है। जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 26 दिंसबर तक एसआईआर प्रक्रिया की समयसीमा को बढ़ाई गई है। वहीं, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 18 दिसंबर तक ये प्रक्रिया जारी रहेगी। तमिलनाडु और गुजरात में 14 दिसंबर तक फॉर्म भरे जाएंगे। आयोग का मानना है कि मतदाता सूची को अधिक सटीक बनाना प्राथमिकता है, इसलिए अतिरिक्त समय देना आवश्यक हो सकता है।


  • एसआईआर का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची की सफाई और अद्यतन करना है, जिसमें डुप्लीकेट नाम हटाना, मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम निकालना और नए योग्य मतदाताओं (18 वर्ष से ऊपर) को शामिल करना शामिल है। देशभर में इस प्रक्रिया के जरिए फर्जी मतदान की संभावनाओं को भी कम किया जा रहा है। वर्तमान में एसआईआर का दूसरा चरण जारी है। पहले चरण की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब दूसरे चरण में राज्यों में बूथ-स्तर अधिकारियों की तरफ से घर-घर जाकर सत्यापन किया जा रहा है। कई बीएलओ शिक्षक या सरकारी कर्मचारी होते हैं, जिसके कारण सीमित समय में पूरे क्षेत्र का सत्यापन करना उनके लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है।

    Share:

  • मणिपुर में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

    Thu Dec 11 , 2025
    इंफाल । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) मणिपुर में (In Manipur) कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगी (Will laid Foundation Stone and Inaugurate several development Projects) । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इंफाल में 86वें नुपी लाल दिवस समारोह में हिस्सा लेंगी । राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए इंफाल और सेनापति में सुरक्षा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved