
दमोह,हटा। मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय से 3 घण्टे के लिए पेरोल पर छोड़े गए जनपद पंचायत अध्यक्ष इंद्रपाल पटेल की अध्यक्षता में हटा जनपद की 8 स्थायी समितियों के पदधिकारी और सदस्यों का निर्वाचन जनपद पंचायत हटा के सभागार में किया गया। जनपद पंचायत के 17 में से 16 निर्वाचित सदस्यों ने प्रक्रिया में भाग लिया और सभी समितियों और सदस्यों का निर्वाचन निर्विरोध संपन्न किया गया। प्रस्तावक और समर्थक पूर्व से तैयार नाम निर्देशन पत्र लाए थे ताकि जेल में बंद जनपद अध्यक्ष को 11 से 2 बजे तक के बीच कुल 3 बजे तक उच्च न्यायालय द्वारा दिये गए सीमित समय को देखते हुए निर्वाचन संपन्न कराया गया। जिसमें कृषि समिति के अध्यक्ष गंगाराम पटेल, संचार एवं संकर्म समिति के अध्यक्ष अनुसुइया पटेल, स्वास्थ्य महिला एवं बाल कल्याण समिति में महेश्वर सिंह, वन समिति में जितेंद्र अहिरवार सहकारिता एवं उद्योग समिति में रति बाई, जैव विविधता में ब्रजरानी को सभापति निर्वाचित घोषित किया गया। सामान्य प्रशासन समिति में जनपद पंचायत अध्यक्ष स्वयं एवं शिक्षा समिति में उपाध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी छिरोलिया पदेन पूर्व से घोषित है।अन्य दो समितियों के गठन का भी प्रस्ताव तैयार किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना निगरानी समिति एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन निगरानी समिति के भी गठन का प्रस्ताव सामान्य सभा द्वारा कलेक्टर को भेजने का निर्णय लिया जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना निगरानी समिति के सभापति के रूप में कन्हैयालाल पटेल एवं आजीविका मिशन की निगरानी समिति के लिए सरस्वती कुरेडिय़ा को सभापति मनोनीत करने का निर्णय लिया गया।
जनपद पंचायत की सामान्य सभा की बैठक भी आयोजित की गई जिसमें बस स्टैंड स्थित सराय को गिरा कर शॉपिंग काम्पलेक्स बनाने, जनपद पंचायत के सामने 29 दुकानों के निर्माण के अलावा पुराने जनपद कार्यालय को भी गिराकर शॉपिंग काम्पलेक्स बनाने का निर्णय इंद्रपाल पटेल की अध्यक्षता वाली जनपद पंचायत ने किया। सीईओ जैन ने बताया कि जनपद पंचायत कार्यालय के सामने दुकानों के निर्माण में जो पेड़ काटे जाने हैं। उनको विस्थापित कर या उनकी जगह चौगुने पौधे लगाने का निर्णय भी सामान्य सभा की बैठक में किया गया। जनपद पंचायत की प्रक्रिया के दौरान विधायक पीएल तंतुवाय एवं जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष शिवचरण पटेल पूरे समय जनपद परिसर में ही उपस्थित रहे। जनपद पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़े घुटरिया के सदस्य शैलेश पटेल इस कार्यवाही में अध्यक्ष इंद्रपाल पटेल के समर्थन में खड़े दिखाई दिए जबकि जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष राजकुमारी छिरोलया अनुपस्थित रही। सभी निर्णय सर्व अनुमति से किए गए। कार्यवाही का संचालन सीईओ ब्रितेश जैन द्वारा किया गया।इस दौरान जनपद पंचायत परिसर में पौधारोपण भी किया गया जिसमें सभी ने सहभागिता दर्ज कराई। उच्च न्यायालय द्वारा दी गई समय अवधि समाप्त होने पर लगभग 2:15 बजे जनपद अध्यक्ष इंद्रपाल पटेल को जेल वाहन में जेल के लिए रवाना किया गया। उल्लेखनीय है कि देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में इंद्रपाल पटेल नामजद है और हटा उपजेल में निरुद्ध है। जनपद की बैठक में भाग लेने के लिए उन्होंने उच्च न्यायालय से अंतरिम बेल मांगी थी जिसे उच्च न्यायालय ने निरस्त कर 3 घण्टे के लिए जनपद की प्रक्रिया में भाग लेने देने उपजेल अधीक्षक को न्यायालय से निर्देश मिले थे जिसका पालन कर उन्हें सबा दो बजे जेल दाखिल करा दिया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved