img-fluid

‘अंतकाल’ शुरू हो गया है भाजपा की नकारात्मक सांप्रदायिक राजनीति का – अखिलेश यादव

May 13, 2023


लखनऊ । कर्नाटक विधानसभा चुनाव में (In Karnataka Assembly Elections) कांग्रेस पार्टी की जीत पर (On the Victory of the Congress Party) सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष (SP National President) अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि भाजपा की नकारात्मक, सांप्रदायिक (BJP’s Negative Communal) भ्रष्टाचारी (Corrupt), सामाजिक-बंटवारे (Social-Divisive), झूठे प्रचारवाली (False Propaganda), व्यक्तिवादी राजनीति (Individualistic Politics) का ‘अंतकाल’ (‘End Time’) शुरू हो गया है (Has Begun) ।


सपा मुखिया अखिलेश यादव ने शनिवार को ट्वीट कर कहा ”कर्नाटक का संदेश ये है कि भाजपा की नकारात्मक, सांप्रदायिक, भ्रष्टाचारी, अमीरोन्मुखी, महिला-युवा विरोधी, सामाजिक-बंटवारे, झूठे प्रचारवाली, व्यक्तिवादी राजनीति का ‘अंतकाल’ शुरू हो गया है। ये नये सकारात्मक भारत का महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार एवं वैमनस्य के खिलाफ सख्त जनादेश है।”

हालांकि सपा मुखिया अखिलेश ने यूपी निकाय चुनाव में मिली हार पर खामोश रहे। दीगर है कि 17 मेयर सीटों में से 16 पर भाजपा बढ़त दर्ज कर रही है। वहीं एक सीट पर कांटे की लड़ाई है। गौरतलब हो कि कर्नाटक में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस शनिवार को जारी मतगणना के रुझानों के अनुसार 113 के आंकड़े को पार करते हुए राज्य में अपने दम पर सरकार बनाती नजर आ रही है।

Share:

  • कर्नाटक की हार ने भाजपा की बढ़ाई चिंता, मिशन 2024 पर पड़ सकता है असर!

    Sat May 13 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । कर्नाटक विधानसभा चुनाव (karnataka assembly election) में कांग्रेस (Congress) प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर रही है. बीजेपी (BJP) के लिए यह चुनावी हार भविष्य के लिए चिंता बढ़ा दी है. राज्य की कुल 224 सीटों में से कांग्रेस 130 से ज्यादा सीटें जीतती हुई नजर आ रही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved