
मुंबई । शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राऊत (Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut) ने कहा कि पूरी प्रशासनिक व्यवस्था (The entire Administrative System) अत्यधिक भीड़ के सामने फेल हो जाती है (Fails in the face of Excessive Crowd) ।
शिवसेना (यूबीटी) नेता और राज्यसभा सांसद संजय राऊत ने बेंगलुरु हादसे पर कहा कि इस तरह की घटनाओं के लिए कोई एक व्यक्ति जिम्मेदार नहीं होता । हम भी जिम्मेदार हैं और जनता भी। जब भीड़ ज्यादा हो जाती है, तो समझदारी जनता को भी दिखानी चाहिए। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि इसमें सरकार क्या-क्या करेगी, ओवर क्राऊड में कोई नियम का पालन नहीं करेगा।
उन्होंने महाकुंभ मेले में हुए हादसे का जिक्र करते हुए कहा कि कुंभ मेले में क्या हुआ था? वही बात यहां भी हुई, ज़ोरदार प्रचार हुआ, मार्केटिंग हुई, लेकिन व्यवस्थाएं सीमित थीं। उन्होंने कहा कि पूरी प्रशासनिक व्यवस्था भीड़ के सामने फेल हो जाती है। वहां पुलिस भी तैनात थी, बाकी इंतज़ाम भी थे, लेकिन फिर भी हादसे टाले नहीं जा सकते।”
बता दें कि आईपीएल में आरसीबी टीम की जीत के जश्न के दौरान हजारों क्रिकेट प्रशंसक विधानसभा के सामने और चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास एकत्र हुए थे। इस दौरान भगदड़ मच गई थी। इस घटना में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई, वहीं इस दौरान 40 से अधिक लोग घायल हो गए।
सांसद संजय राऊत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कनाडा में होने वाले आगामी जी-7 सम्मेलन में शामिल न होने की खबरों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि भारत जैसे बड़े देश के प्रधानमंत्री को निमंत्रण न देना एक अपमानजनक स्थिति है। हमारे विदेश मंत्री ने भी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है। जी-7 सम्मेलन में शामिल राष्ट्र ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित नहीं किया है। यह भारत देश के खिलाफ नहीं है, बल्कि सीधा-सीधा पीएम मोदी के खिलाफ एक संकेत है।
उन्होंने कहा कि विदेशों में बड़े-बड़े देश और बड़े मंचों पर उनका बहिष्कार किया जा रहा है। यह हमारी विदेश नीति और मोदी जी की वैश्विक स्वीकार्यता की विफलता है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भी प्रधानमंत्री को नहीं बुलाया गया था। हमारे प्रतिनिधिमंडल जहां-जहां जाते हैं, उन्हें समर्थन नहीं मिलता। वहीं, पाकिस्तान को आर्थिक मदद दी जा रही है, उसे लोन मिल रहा है। क्या यह भारत को नीचा दिखाने का प्रयास है?
पीएम मोदी को विश्व का शक्तिशाली नेता बताया जाता है, कहा जाता है कि पूरा विश्व उनके पीछे चलता है, तो फिर पाकिस्तान को मज़बूत करने का काम क्यों हो रहा है? उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अब तक देश को इस विषय में कोई जानकारी क्यों नहीं दे रहे हैं? पाकिस्तान के पीछे एक आर्थिक शक्ति खड़ी हो रही है। यह भारत के लिए एक गंभीर चिंता का विषय है।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved