
इंदौर (Indore)। पटेल नगर (Patel Nagar) में बावड़ी हादसे के बाद वहां मंदिर तोडऩे का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंदिर तोडऩे के विरोध में सिंधी कॉलोनी और आसपास के बाजार कल आधे दिन के लिए बंद रहेंगे और दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। सिंधी समाज के लोगों का कहना है कि मंदिर को तोडक़र हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत किया गया है, जबकि पूरी गलती अधिकारियों की थी।
संत कंवरराम व्यापारी संघ के अध्यक्ष गोपाल कोडवानी और सचिव संजय बागेचा ने बताया कि कल सिंधी कॉलोनी के साथ-साथ साधु वासवानी नगर, वसण शाह नगर, जागृति नगर, जीवनदीप कॉलोनी की करीब एक हजार दुकानें बंद रहेंगी। आधे दिन तक के बंद का आह्वान किया गया है। समाज के लोगों ने मांग की है कि रहवासी संघ को मंदिर फिर से बनाने की अनुमति दी जाए। गौरतलब है कि बावड़ी हादसे में सिंधी समाज के 15 लोग भी काल के गाल में समा गए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved