
इन्दौर। बाणगंगा क्षेत्र में निकलने वाली शिवजी की बारात के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां चल रही है और तीन दिनी उत्सव भी मनाया जाएगा, जिसमें रुद्राभिषेक से लेकर भजन मंडलियों द्वारा भजनों की प्रस्तुति के साथ-साथ हल्दी, मेहन्दी के कार्यक्रम भी होंगे। 26 फरवरी को बाणगंगा क्षेत्र में धूमधाम से शिवजी की बारात निकलेगी, जिसमें सैकड़ों लोगों के भाग लेने की संभावना है। बाणगंगा में हर साल महाशिवरात्रि पर शिवजी की बारात का आयोजन किया जाता है और यह आयोजन गत 19 सालों से निरंतर जारी है। बाणेश्वर मंदिर को सजाया जा रहा है।
24 फरवरी से तीन दिनी उत्सव की शुरुआत होगी और कई विद्वान पंडितों द्वारा रुद्र पाठ से लेकर पूजन के कार्य किए जाएंगे, वहीं हर रोज भजन संध्या के आयोजन होंगे। संस्था नमो नवग्रह एवं सत्यमेव जयते के बैनर तले इसका आयोजन हो रहा है। संरक्षक के.के. यादव ने बताया कि बारात के लिए सौ बस्तियों के रहवासियों की अलग-अलग टीमें बनाई गई है और इस हेतु झांकियों का निर्माण भी हो रहा है। आयोजक शिवम यादव के मुताबिक 26 फरवर को धूमधाम से बाणेश्वर कुंड से शिवजी की बारात निकाली जाएगी, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए पुन: कुण्ड पर समाप्त होगी, इसके लिए पूरे रास्तेभर सैकड़ों मंचों से स्वागत होगा और कई बस्तियों की मातृशक्तियां मंगल कलश लिए शोभायात्रा में शामिल होगी।
खजराना मंदिर में कलेक्टर करेंगे शिवरात्रि पर रुद्राभिषेक
इंदौर। महाशिवरात्रि के अवसर पर इंदौर के कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा 26 फरवरी को खजराना गणेश मंदिर के पास स्थित शिव मंदिर में विशेष पूजन एवं रुद्राभिषेक किया जाएगा। लाखों नागरिकों की श्रद्धा के केंद्र खजराना मंदिर की प्रबंध समिति द्वारा मंदिर विशेष पूजन पाठ एवं शिवजी के रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया है। साथ ही मंदिर प्रबंध समिति द्वारा इस दिन विशेष प्रसादी का वितरण भी सैकड़ों भक्तों के लिए किया जाएगा। खजराना मंदिर की समिति के मैनेजर घनश्याम शुक्ला ने बताया कि खजराना मंदिर में भी सैकड़ों लोगों की भीड़ महाशिवरात्रि पर आती है, इस मौके पर खजराना मंदिर समिति द्वारा लगभग 50 टन साबूदाने की खिचड़ी का वितरण भक्तों के लिए किया जाएगा। साथ ही लगभग 200 लीटर दूध की साबूदाने की खीर का वितरण भी समिति द्वारा भक्तों के लिए किया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved