img-fluid

पूरा देश और सेना पीएम मोदी के चरणों में नतमस्तक है – मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा

May 16, 2025


जबलपुर । मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा (Madhya Pradesh Deputy Chief Minister Jagdish Deoda) ने कहा कि पूरा देश और सेना (The Entire Country and the Army) पीएम मोदी के चरणों में नतमस्तक है (Are Bowing in the feet of PM Modi)। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है, साथ ही जगदीश देवड़ा पर इसे लेकर सवाल उठ रहे हैं।

दरअसल, जबलपुर स्थित नेता जी सुभाष चंद्र बोस कन्वेंशन सेंटर में सिविल डिफेंस के एक कार्यक्रम के दौरान जगदीश देवड़ा ने यह बात कही है। उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। उन्होंने यह बयान जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के संदर्भ में दिया। उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि इस हमले के बाद उनके मन में बहुत गुस्सा था। आतंकियों ने पर्यटकों से धर्म पूछकर उन्हें मारा। महिलाओं के सामने उनके पतियों को गोली मार दी गई। इस घटना से पूरे देश में तनाव था।

उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि जिन आतंकवादियों ने महिलाओं के सिंदूर मिटाने का काम किया है और जो लोग आतंकवादियों को पाल रहे हैं, उन्हें जब तक हम खत्म नहीं कर देते, तब तक चैन से नहीं बैठेंगे। उन्होंने पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि पूरा देश और देश की सेना उनके चरणों में नतमस्तक है। उन्होंने जो जवाब दिया है, उसकी जितनी सराहना की जाए, कम है। इसका मतलब है कि पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ जो कदम उठाए हैं, वह सराहनीय हैं।

उपमुख्यमंत्री देवड़ा के इस बयान पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग उनके बयान का समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं। उनका कहना है कि सेना किसी व्यक्ति विशेष के प्रति नहीं, बल्कि देश के प्रति वफादार होती है।

Share:

  • केंद्र सरकार राज्यों की स्वायत्तता को कमजोर करने की कोशिश कर रही है - तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन

    Fri May 16 , 2025
    ऊटी । तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (Tamil Nadu Chief Minister MK Stalin) ने कहा कि केंद्र सरकार (Central Government) राज्यों की स्वायत्तता (Autonomy of States) को कमजोर करने की कोशिश कर रही है (Is trying to Weaken) । उन्होंने कहा कि राज्यपाल मामले में राष्ट्रपति की ओर से मांगे गए स्पष्टीकरण मुद्दे पर अन्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved