
इन्दौर। मध्यप्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा प्रदेश के 8 शहरों को जोडऩे के लिए शुरू की गई पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा एयर टैक्सी में शुरुआत से ही यात्रियों का टोटा नजर आने लगा है। आज सुबह दूसरी बार कंपनी का विमान इंदौर से उज्जैन के लिए रवाना हुआ, लेकिन इसे सिर्फ दो ही यात्री मिल पाए। कंपनी ने रविवार से ही इंदौर से उड़ानों का संचालन शुरू किया है। पहले दिन जहां इंदौर से उज्जैन जाने वाला यह 6 सीटर विमान पैक था, वहीं कल इंदौर से जबलपुर की उड़ान को दो ही यात्री मिल पाए थे। यही स्थिति आज सुबह 7 बजे इंदौर से उज्जैन जाने वाली फ्लाइट में नजर आई। इस फ्लाइट से सिर्फ दो यात्री रवाना हुए।
कंपनी ने शुरुआत में इंदौर से उज्जैन का किराया 2250 रुपए रखा है। इस पर भी एक माह के लिए शासन ने 50 प्रतिशत की सब्सिडी घोषित की है, यानी यात्रियों को उज्जैन जाने के लिए 1125 रुपए ही चुकाना पड़ रहे हैं। इसके बाद भी इस सेवा को यात्री नहीं मिल रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण इंदौर के किसी भी क्षेत्र से फ्लाइट के समय से करीब 30 मिनट पहले एयरपोर्ट पहुंचना है। वहां से 30 मिनट की उज्जैन की फ्लाइट, जबकि लगभग इतने ही समय और कम खर्च में सडक़ मार्ग से आसानी से उज्जैन पहुंचा जा सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved