
पचमढ़ी में 0.8 मिलीमीटर, इंदौर में 0.2 मिलीमीटर बारिश ही दर्ज
भोपाल। प्रदेश में कुछ दिनों पहले तक भारी बारिश दे रहा मानसून (Monsoon) अब कमजोर पड़ता नजर आ रहा है। पिछले 24 घंटों में पूरा प्रदेश सूखा रहा और कहीं भी 1 मिलीमीटर बारिश भी नहीं हुई। इस दौरान इंदौर सहित सिर्फ पांच जिलों (Five District) में बारिश रिकार्ड की गई, लेकिन कहीं भी आंकड़ा 1 मिलीमीटर को भी नहीं छू पाया। मौसम विभाग ने आज भी मौसम खुला रहने की ही बात कही है। [relpsot]
भोपाल (Bhopal) मौसम केंद्र के मुताबिक पिछले 24 घंटों में, यानी कल सुबह 8.30 बजे से आज सुबह 8.30 बजे के बीच जिन पांच जिलों में बारिश हुई, उनमें इंदौर सहित पचमढ़ी, सागर, उज्जैन और जबलपुर शामिल हैं। इनमें सर्वाधिक बारिश पचमढ़ी में 0.8 मिलीमीटर, इसके बाद सागर में 0.3 मिलीमीटर, इंदौर में 0.2 मिलीमीटर रिकार्ड हुई है। वहीं उज्जैन और जबलपुर में इतनी कम बारिश थी कि उसे आंकड़ों में दर्ज भी नहीं किया गया। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो प्रदेश में अभी बारिश का कोई भी सिस्टम एक्टिव नहीं है। वहीं आने वाले थोड़े दिनों में भी ऐसी कोई स्थिति नजर नहीं आ रही है। इसके कारण अगले करीब एक सप्ताह तक मौसम खुला ही रहेगा। इस दौरान सिर्फ हलकी बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved