
लक्ष्मणपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के एक छोटे से गांव (Village) से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यह कोई हॉलीवुड फिल्म की कहानी नहीं, बल्कि असली जिंदगी की घटना है, जिसमें दो दोस्तों (Friends) ने आपसी सहमति से अपनी-अपनी पत्नियों (Wife) का अदला-बदली (Exchange) करने का निर्णय लिया. शुरुआत में यह एक मजाक या हल्की-फुल्की बातचीत लग सकती थी, लेकिन जल्द ही मामला इतना पेचीदा और विवादित हो गया कि स्थानीय पुलिस (Local Police) को हस्तक्षेप करना पड़ा. इस घटना ने न केवल गांव में बल्कि सोशल मीडिया पर भी ध्यान खींचा.
लोनी कटरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव के रहने वाले अनूप यादव और पप्पू कोरी अहमदाबाद में नौकरी करते थे. दोनों साथ रहते थे और इसी दौरान उनके बीच दोस्ती गहरी होती चली गई. लेकिन यह दोस्ती कब पत्नियों की अदला-बदली तक पहुंच गई, यह किसी ने सोचा भी नहीं था. अनूप की पत्नी का आरोप था कि पति ने उसे दोस्त पप्पू के साथ जबरन रहने के लिए कहा. वहीं, पप्पू ने पलटकर आरोप लगाया कि अनूप उसकी पत्नी को अपने साथ ले गया.
इस केस में दोनों दोस्त अब एक-दूसरे को धोखेबाज कह रहे हैं. अनूप की पत्नी का कहना है कि शादी के दो साल बाद पति ने उसे मायके छोड़ दिया और लौटने पर पप्पू के साथ रहने का दबाव बनाया. दूसरी ओर पप्पू ने पुलिस को बताया कि अनूप ने उसकी गैरमौजूदगी में उसकी पत्नी से नजदीकियां बढ़ाईं और उसे अपने साथ रहने पर मजबूर कर दिया.
पश्चिमी देशों में इसे Wife Swapping या Swinging कहा जाता है. वहां कुछ कपल आपसी सहमति से पार्टनर एक्सचेंज करते हैं. हालांकि यह चलन अभी भी बहस और आलोचना का विषय है. भारतीय समाज में जहां शादी को सात जन्मों का बंधन माना जाता है, वहां इस तरह का चलन सामाजिक मर्यादा तोड़ने जैसा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved