img-fluid

टी20 और वनडे का रोमांच: 2026 में भारत-पाकिस्तान होंगे तीन ICC वर्ल्ड कप मुकाबले

January 02, 2026

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान(India and Pakistan) की जंग(War) क्रिकेट के मैदान(cricket field) पर हमेशा ही खास रही है। इन दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी(These two arch-rivals) टीमों के बीच(Between the teams) अब द्वीपक्षीय सीरीज(Now the bilateral series) तो नहीं खेली जाती(Not played), मगर मल्टी नेशन टूर्नामेंट(Multi-nation tournament) में जरूर भारत-पाकिस्तान(India-Pakistan) की भिड़ंत(Clash) देखने को फैंस काफी उत्साहित(Fans very excited) रहते हैं।

भारत और पाकिस्तान(India and Pakistan) की जंग क्रिकेट(War Cricket) के मैदान पर हमेशा(special on the field) ही खास रही है। इन दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी(arch-rival) टीमों(teams) के बीच अब द्वीपक्षीय सीरीज(Bilateral series) तो नहीं खेली जाती, मगर मल्टी नेशन टूर्नामेंट(Multi-nation tournament) में जरूर भारतपाकिस्तान(India-Pakistan) की भिड़ंत(Clash) देखने को फैंस काफी उत्साहित रहते हैं। 2025 में कई बार क्रिकेट के मैदान पर भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हुई। अधिकतर बार टीम इंडिया ने बाजी मारी, जूनियर क्रिकेट में पाकिस्तान भारत पर दबदबा बनाने में कामयाब रहा। आज हम आपके लिए 2026 में होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबलों की लिस्ट लेकर आए हैं। इस बार मेंस, वुमेंस और अंडर-19 के 3-3 वर्ल्ड कप होने है जिसमें फैंस को भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत का तड़का देखने को मिलेगा। आईए बिना किसी देरी के जानते हैं-

ICC U19 वर्ल्ड कप 2026

भारत और पाकिस्तान के बीच साल की पहली भिड़त अंडर-19 वर्ल्ड कप में देखने को मिल सकती है। यह वर्ल्ड कप जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेला जाना है। हालांकि फैंस को इस वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत देखने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि ग्रुप स्टेज में यहां भारत और पाकिस्तान को अलग-अलग ग्रुप में रखा गया है। तय कार्यक्रम के अनुसार इसके बाद सुपर-6 में भी भारत और पाकिस्तान का कोई मैच नहीं होगा। ऐसे में अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल में ही फैंस को यह हाईवोल्टेज जंग देखने को मिल सकती है, जो टूर्नामेंट का रोमांच अंतिम चरणों में बढ़ाएगी।

ICC मेंस T20 वर्ल्ड कप 2026

जूनियर टीम के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला सीनियर टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप में देखने को मिलेगा। यहां भारत-पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। इस वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत श्रीलंका के साथ मिलकर कर रहा है।ये दोनों कट्टर प्रतिद्वंद्वी टूर्नामेंट की शुरुआत में 15 फरवरी को आमने-सामने होंगे, यह मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में एक न्यूट्रल जगह पर खेला जाएगा। यह एक ऐसा मैच होगा जिसमें वही खिलाड़ी होंगे जो छह महीने पहले हुए एशिया कप में थे। ग्रुप स्टेज के बाद आगे आने वाले मुकाबलों में फिर से भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हो सकती है।

ICC वुमेंस T20 वर्ल्ड कप
पुरुषों की जूनियार और सीनियर टीमों के बाद फैंस को वुमेंस क्रिकेट में भारत बनाम पाकिस्तान का तड़का देखने को मिलेगा। हाल ही में वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली हरमनप्रीत कौर की टीम इंडिया इंग्लैंड में टी20 वर्ल्ड कप खेलेगी। यहां भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। वुमेंस क्रिकेट में टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा फेवरेट रही है। दोनों टीमें 14 जून को बर्मिंघम के एजबेस्टन में एक-दूसरे के खिलाफ खेलकर अपने अभियान की शुरुआत करेंगी।

Share:

  • इंदौर: शहर की पानी की टंकियां साफ नहीं होने का मुद्दा आज हाईकोर्ट में उठाएंगे

    Fri Jan 2 , 2026
    सरकार को पेश करना है स्टेटस रिपोर्ट इंदौर। शहर के भागीरथपुरा (Bhagirathpura) में दूषित पानी (contaminated water) पीने से एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत एवं सैकड़ों लोगों (Hundreds of people) के बीमार होने के मामले में हाईकोर्ट (High Court) में दायर जनहित याचिकाओं पर आज सुनवाई होना है। इसमें याचिकाकर्ता द्वारा सिर्फ भागीरथपुरा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved