img-fluid

गमी से लौट रहे इंदौर के चूड़ी कारोबारी का परिवार हादसे का शिकार, पत्नी सहित दो बेटों और एक भतीजे की मौत

September 17, 2022

उदयपुर से 40 किलोमीटर दूर हादसा, इलाज में लापरवाही का भी आरोप, परिजन मप्र सरकार के अधिकारियों से करते रहे संपर्क
इंदौर। कल रात को इंदौर के एक चुड़ी कारोबारी (Chudi Traders) का परिवार गमी में तूफान ट्रेक्स वाहन (Toofan Trax Vehicles) में सवार होकर लौटते समय सडक़ हादसे (Road Accidents) का शिकार हो गया। बताया जा रहा है कि घटना में चार की मौत हुई है, जिसमें चुड़ी कारोबारी की पत्नी, दो बेटे और एक भतीजा शामिल है। हादसे के शिकार वाहन में 6 से अधिक परिजन सवार थे।


बजाज खाना चौक ( Bajaj Khana Chowk) पर मयूर बैंगल (Mayur Bangal) नाम से दुकान चलाने वाले जिंसी (Jinsi) निवासी जाकिर हुसैन का परिवार इस हादसे का शिकार हुआ जो अपनी सास की मौत पर उनकी गमी में शामिल होने के लिए उदयपुर गया था। दो दिन पहले जाकिर की सास सुगरा की मौत हुई थी। जिसके चलते जाकिर पत्नी शकीला, बेटों शाहिद, जाहिद, भतीजे सोहेल सहित 11 रिश्तेदारों के साथ वहां निजी वाहन तूफान से गए थे। लौटते समय उदयपुर से 40 किमोमीटर दूर मंगलवाड़ा में उनकी गाड़ी को सामने से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण थी कि हादसे में जाकिर की पत्नि शकिला, बेटे जाहिद, साहिद सहित भतीजे सोहेल की मौत हो गई। इसके अलावा उनके रिश्तेदार फैजल, आफरीन, मुस्कान और नासिर कुरैशी घायल हुए है। जिनका उदयपुर के अस्पताल में ही इलाज किया जा रहा है। घटना की खबर मिलते ही पूरे मोहल्ले में मातम है।

Share:

  • उद्योगपति अडानी ने बड़े बेटे करण संभालेंगे सीमेंट का कारोबार

    Sat Sep 17 , 2022
    नयी दिल्ली। दुनिया के दिग्‍गज करोबारी एवं भारतीय उद्योगपति गौतम अडाणी (Indian industrialist Gautam Adani) के बड़े बेटे करण सीमेंट का कारोबार (cement business) संभालेंगे। आपको बता दें कि उद्योगपति अडाणी समूह ने अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी लि. (Ambuja Cements and ACC Ltd.) के अधिग्रहण को पूरा कर लिया है। इसके साथ ही समूह देश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved