img-fluid

त्योहारी सीजन में महंगा हुआ जबलपुर से उड़ान भरने वाली फ्लाइटों का किराया

October 17, 2024

जबलपुर: अक्टूबर लास्ट और नवंबर में कई त्योहार (Festival 2024) पड़ रहे हैं, इसमें दिवाली (Diwali) और छठ काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है, इस त्योहार में लोग बढ़- चढ़कर हिस्सा लेते हैं, त्योहारी सीजन में हवाई यात्रा (Air travel) करने वाले लोगों की जेब पर बड़ा असर पड़ रहा है, मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि तीन से चार गुना अधिक किराया देकर लोग टिकट बुक कर रहे हैं, इसमें मुंबई- दिल्ली की फ्लाइट काफी ज्यादा महंगी हुई है, इसके अलावा पुणे जाने के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट बुक कर रहे हैं. एमपी के जबलपुर से उड़ान भरने वाली फ्लाइटों का किराया महंगा हुआ है.

मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि जबलपुर से मुंबई के लिए टिकट 15 हजार से लेकर 18 हजार रूपए में बुक हो रहे हैं, अगर हम सामान्य दिनों की बात करें तो 5 हजार रूपए में टिकट बुक हो जाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सितंबर 2024 में 423 विमानों की आवाजाही हुई थी, इन विमानों के जरिए 34593 लोगों ने सफर किया था.


विमान कंपनियों के द्वारा किरायों की लिस्ट जारी की गई है, उसमें सबसे ज्यादा किराया जबलपुर से मुंबई जाने वाली फ्लाइट का है, ये किराया 18 हजार 600 रुपए के आस पास है. इसके पीछे की वजह बताई जा रही है जबलपुर से मुंबई के लिए केवल एक ही फ्लाइट है. जबकि दीवाली के अगले दिन भी किरायों में बढ़ोतरी हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि जबलपुर के कई युवा पुणे की आइटी कंपनियों में नौकरी करते हैं, ऐसे में त्योहारी सीजन में अक्सर युवा अपने घर आते हैं, वहां से जबलपुर की कोई सीधी फ्लाइट नहीं है, ऐसे में कई युवा पुणे से नागपुर और वहां से वाया रोड पहुंचते हैं वहीं कुछ युवा पुणे से इंदौर और इंदौर से जबलपुर आते हैं. त्योहार होने की वजह से इनका किराया बढ़ गया है.

Share:

  • ‘गैस सिलिंडर’ के निशान पर चुनाव लड़ेगी झारखंड में जदयू

    Thu Oct 17 , 2024
    रांची । झारखंड में (In Jharkhand) जदयू (JDU) ‘गैस सिलिंडर’ के निशान पर (On the symbol of ‘Gas Cylinder’) चुनाव लड़ेगी (Will Contest Elections) । नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) को झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए ‘गैस सिलिंडर’ चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है। भारतीय निर्वाचन आयोग ने झारखंड के मुख्य निर्वाचन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved