img-fluid

किसान की रातोंरात बदली किस्मत : 7 रुपये के टिकट पर जीत ली 1 करोड़ की लॉटरी

December 31, 2025

चंढीगढ़। पंजाब में फतेहगढ़ साहिब (Fatehgarh Sahib) जिले के एक किसान ने मात्र 7 रुपये के टिकट से 1 करोड़ रुपये की लॉटरी जीत ली। विजेता बलकार सिंह (Balkar Singh) ने सिक्किम स्टेट लॉटरी (Sikkim State Lottery) का टिकट सरहिंद में स्थानीय स्टॉल से 24 दिसंबर को खरीदा था। ड्रॉ उसी दिन हुआ था, लेकिन बड़ी जीत की खबर कई दिनों बाद सामने आई। इस दौरान सिंह और लॉटरी स्टॉल मालिक फतेहगढ़ साहिब में शहीदी समागम के दौरान सामुदायिक सेवा में व्यस्त थे।



बलकार सिंह लंगर सेवा में व्यस्त थे, जबकि धार्मिक आयोजन के कारण स्टॉल कई दिनों तक बंद रहा। मजरी सोढियां गांव के निवासी बलकार पिछले लगभग एक दशक से उसी आउटलेट से लॉटरी टिकट खरीदते आ रहे हैं। इन वर्षों में उन्होंने छोटी-छोटी राशियां जीती हैं, जिसमें पहले 90 हजार रुपये का पुरस्कार भी शामिल है। वे कृषि से अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। इस जीत को उन्होंने दृढ़ता और विश्वास से अर्जित आशीर्वाद बताया।

लॉटरी का 10% जरूरतमंदों के लिए

लॉटरी स्टॉल चलाने वाले मुकेश कुमार बिट्टू ने कहा कि वे इस व्यवसाय में लगभग 45 वर्षों से हैं। उनके स्टॉल से पहले 10 लाख रुपये तक के पुरस्कार वाले टिकट बिके हैं, लेकिन एक करोड़ रुपये का जैकपॉट पहली बार उनके आउटलेट से जीता गया है। नतीजा पता चलते ही उन्होंने तुरंत बलकार सिंह को पुरस्कार की सूचना दी। बलकार ने कहा कि यह राशि अपनी खेती की गतिविधियों को बेहतर बनाने में निवेश की जाएगी। साथ ही, पुरस्कार राशि का लगभग 10 प्रतिशत जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए अलग रखा जाएगा।

Share:

  • 1 जनवरी से नए दोपहिया वाहनों में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम अनिवार्य करने के फैसले में फंसा पेच

    Wed Dec 31 , 2025
    नई दिल्ली। देश में 1 जनवरी 2026 से सभी नए दोपहिया वाहनों (New two-wheelers) में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) (Anti-lock braking system – ABS) अनिवार्य करने के फैसले पर पेच फंस गया है। इसे लागू होने में सिर्फ एक दिन बचा है, लेकिन वाहन कंपनियों ने हाथ खड़े कर दिए हैं। उन्होंने सरकार से इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved