
नई दिल्ली। केरल (Kerala) में मॉनसून (Monsoon) के दस्तक देने और इसके तेजी से बढ़ने की वजह से लगभग पूरे देश में ही तापमान में कमी देखी गई है। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR), उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में भी तेज हवाओं और हल्की बारिश (Strong winds and light rain) की वजह से हीटवेव से राहत (Relief from heatwave) मिली है। मौसम विभाग ने अगले दिन दिनों तक उपहिमालयी पश्चिम बंगाल और मेघालय, अरुणायल, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश का अनुमान जताया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाण और पंजाब में तेज हवाएं चलेंगी और गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ी इलाकों में भी मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकता है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में भी मध्यम बारिश हो सकती है। उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणआ में 50 से 60 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। 1 जून तक इन राज्यों में बारिश का अनुमान है। गुजरात, मराठवाड़ा और गोवा में भी मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने केरल में भारी बारिश का अनुमान लगाया है।
यूपी के 50 जिलों में बारिश का अलर्ट
पिछले साल मई के आखिरी में नौतपा की वजह से भीषण गर्मी पड़ रही थी। हालांकि इस बार तेज हवाओं और बीच-बीच में बारिश की वजह से नौतपा बेअसर होता दिख रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक 31 मई को भी यूपी के लगभग 50 जिलों में बारिश हो सकती है। 31 मई और 1 जून को बादल छाए रहेंगे। कई जगहों पर 45 से 55 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है।
बिहार में बदलेगा मौसम का मिजाज
बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाओं की वजह से तापमान में कमी दर्ज की जाएगी। वैशाली, पटना, सिवान, छपरा, भोजपुर और बक्सर के अलावा हाकी के जिलों में आंधी-पानी का अलर्ट है।
कहां पहुंचा है मॉनसून
इस बार मॉनसून ने 8 दिन पहले ही केरल में दस्तक दे दी थी। इसके बाद तेजी से आगे बढ़ता हुआ यह तय समय से 12 दिन पहले ही महाराष्ट्र पहु्ंच गया। फिलहाल मॉनसून महाराष्ट्र, कर्नाटक , तेलंगाना, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में ऐक्टिव है। अब यह पूर्वोत्तर की राज्यों की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि यूपी और दिल्ली तक पहुंचने में मॉनसून को अभी 10 दिनों का वक्त लग सकता है
असम में भारी बारिश
असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में पिछले 48 घंटों से हो रही भारी बारिश को ध्यान में रखते हुए असम सरकार ने शुक्रवार को अपने कर्मचारियों के लिए विशेष आकस्मिक अवकाश की घोषणा की तथा कामरूप एवं कामरूप मेट्रो जिलों में शनिवार को सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखने का निर्णय लिया। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि सभी राज्य सरकार के कर्मचारियों को एससीएल मिलेगा, जबकि स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved