img-fluid

एक ही लॉटरी में चमकी दो भारतीयों की किस्मत, दोनों को अलग-अलग मिलेंगे 44.75 करोड़ रुपये

February 06, 2022


अबुधाबी। संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाली भारत की एक महिला ने लॉटरी में बड़ी रकम जीती है। बताया गया है कि केरल के थ्रिसुर की रहने वाली लीना जलाल का लॉटरी टिकट मेगा ड्रॉ के लिए चुना गया और उनके टिकट पर 2.20 करोड़ डिरहम की प्राइज मनी निकली। जलाल का टिकट नंबर 144387 टेरिफिक 22 मिलियन सीरीज 236 का हिस्सा रहा।

गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, लीना इस वक्त अबुधाबी में ह्मयूमन रिसोर्स पेशेवर हैं। उन्होंने कहा कि वे इस टिकट को 10 लोगों के साथ साझा करेंगी। इसके अलावा वे इस जीत का एक हिस्सा चैरिटी में भी दान करेंगी। मजेदार बात यह है कि जिस दिन लीना जलाल ने लॉटरी जीती, उस दिन 15 और लोगों की भी किस्मत चमकी थी। इनमें एक और भारतीय सुरैफ सुरु भी शामिल हैं।


सुरु भी केरल के मल्लापुरम के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि वे अपनी प्राइज मनी को 29 लोगों के साथ साझा करेंगे और कुछ राशि अपने गरीब दोस्तों को देंगे। सुरुफ ने बताया कि वे कुछ रकम अपने माता-पिता के लिए भेजेंगे। इसके अलावा बाकी रकम वे अपनी पत्नी और बेटी के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए बचाएंगे।

पिछले साल भी दुबई में रहने वाले केरल के संजीत सोमराजन की 2 करोड़ डिरहम (करीब 40 करोड़ रुपये) की लॉटरी लगी थी। वे दुबई में उस दौरान ट्रक ड्राइवर का काम करते थे। इसके अलावा 2020 में अजमान स्थित इंडियन हाई स्कूल के प्रिंसिपल ने भी लॉटरी में 10 लाख डॉलर (करीब 7 करोड़ रुपये) की राशि जीती थी।

Share:

  • Hudson Report: नफरत और आतंक फैलाने में चीन भी कर रहा पाकिस्तान की मदद

    Sun Feb 6 , 2022
    वाशिंगटन। भारत में नफरत और आतंक फैलाना पाकिस्तान का पुराना काम है। इसके लिए पाकिस्तान दशकों पुराने तरीकों का फिर से इस्तेमाल कर आतंक और अलगाववाद को बढ़ावा दे रहा है। हडसन इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान पहले की तरफ भारत में अस्थिरता पैदा करने के लिए इस्लामिक कट्टरपंथियों और खालिस्तान की मांग करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved