
सिरोही: पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव से पिता-पुत्री (Father-Daughter) के रिश्तों को शर्मसार (Shame on Relationships) करने वाली एक गंभीर और चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक व्यक्ति पर अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म (Rape) करने का आरोप है. आरोपी घटना के समय नशे में था, घटना जिले के मालप गांव की बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार, पीड़िता की मां रोज़ाना मजदूरी पर जाती है और परिवार की ज़िम्मेदारी उसी के कंधों पर है. महिला के कुल पांच बच्चे हैं जिनमें दो बेटे और तीन बेटियां हैं. पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन वह रोज की तरह काम पर गई हुई थी.
इस दौरान घर पर उसका पति मौजूद था, घर में उसकी देवरानी भी थी, जिसे आरोपी ने धमकाकर बाहर निकाल दिया. इसके बाद उसने अपनी ही आठ वर्षीय बेटी के साथ आपत्तिजनक हरकत की. जब महिला शाम को घर लौटी, तो बच्ची की तबीयत और हालत देखकर वह हैरान रह गई. बच्ची की बातों से पूरा मामला सामने आया. महिला ने तुरंत स्थानीय पुलिस थाने में पहुंचकर मामला दर्ज करवाया. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है और बयान की प्रक्रिया जारी है. पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज़ कर दिए गए हैं और जल्द ही उसे हिरासत में ले लिया जाएगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved