
इन्दौर। एक नाबालिग बच्चा (child) कोचिंग (coaching) से निकला और लापता (missing) हो गया। उसके पिता (father) दो घंटे तक बस स्टॉप पर उसका इंतजार करते रहे, लेकिन वह नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश शुरू की।
सुदामा नगर में रहने वाले पवन यादव ने संयोगितागंज थाने में 15 वर्षीय बेटे कार्तिक के गुमशुदा होने की शिकायत की है। कार्तिक गीता भवन स्थित कल्पवृक्ष कोचिंग में नीट की तैयारी कर रहा था। रोज की तरह वह घर से कोचिंग तो गया था, लेकिन घर नहीं लौटा। कल शाम को जैसे ही उसकी छुट्टी हुई तो पिता राजीव गांधी चौराहे पर बस स्टॉप पर बेटे का इंतजार करने लगे, लेकिन बेटा नहीं पहुंचा तो वे कोचिंग गए और पता किया। वहां से जानकारी लगी कि वह कोचिंग आया था। आशंका है कि कार्तिक को कोई अगवा कर ले गया। इसी तरह सिद्धार्थ नगर से एक लडक़ा तथा बिचौली मर्दाना टेकरी से भी एक नाबालिग बच्ची लापता हो गई।