वाशिंगटन। किसी इंसान के लिए उसकी पत्नी का खौफ (wife-fear) क्या होता है यह कोई शादी शुदा इंसान ही बता सकता है। फ्लोरिडा में एक शख्स को अपनी पत्नी के गुस्से से इतना डर लगा कि वह अपने घर जाने की वजह किसी दूसरे के घर में घुसकर नहाने और खाना बनाने लगा। पड़ोसियों ने खाली घर में किसी अजनबी को देखा तो पुलिस को बुला लिया। पुलिस के पहुंचने पर वह शख्स खाना बनाते हुए मिला। उसने बताया कि वह अपनी पत्नी के खौफ से यहां पर छिपा हुआ था।
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय पुलिस ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में उसने अपना नाम जो बताया है। उसकी उम्र 44 साल है। वह अपने घर नहीं जाना चाहता क्योंकि उसका उसकी पत्नी से झगड़ा चल रहा है और वह काफी डरा हुआ भी है।
स्थानीय पुलिस के मुताबिक अपनी पत्नी से झगड़े के बाद वह अपने घर से भाग आया। वह इतना खौफ में था कि अपने घर जाने के बजाय उसने एक अजनबी के घर में घुसना सही समझा। उसे यह भी मालूम नहीं था कि यह घर किसका है लेकिन वह इतना खौफ में था कि वह इस घर में पिछले कई दिनों से रह रहा था। घर के मालिक और पड़ोसियों छुट्टियों पर गए हुए थे। पड़ोसियों ने जब घर में किसी अजनबी को देखा तो उन्होंने पुलिस को बुलाया। इसके बाद जब हम वहां पहुंचे तो वह नहा धोकर खाना बना रहा था।
आपको बता दें ऐसा ही एक मामला पिछले साल जापान में सामने आया था, जहां पर एक शख्स ने अपने डिप्रेशन को कम करने के लिए 1 हजार से ज्यादा घरों में सेंध लगाने की बात स्वीकर की थी। पूछताछ के दौरान उसने बताया था कि उसे चोरी करने का शौक है। इससे उसकी जिंदगी रोमांच से भर जाती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved