img-fluid

पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर का खौफ कायम, सीमा के पास तैनात किए काउंटर-ड्रोन सिस्टम

December 26, 2025

नई दिल्ली. भारत (India) की ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) में हुई सटीक ड्रोन (Drone) हमलों से घबराया पाकिस्तान अब नियंत्रण रेखा (LoC) के साथ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के आगे के इलाकों में बड़े पैमाने पर काउंटर-ड्रोन सिस्टम तैनात कर रहा है. पाकिस्तान को ‘ऑपरेशन सिंदूर 2.0’ का डर सता रहा है, इसलिए उसने रावलाकोट, कोटली और भिंबर सेक्टरों के सामने नए एंटी-ड्रोन उपकरण लगाए हैं.

30 से ज्यादा एंटी-ड्रोन यूनिट तैनात
LoC के साथ पाकिस्तान ने 30 से अधिक विशेष एंटी-ड्रोन यूनिट तैनात की हैं. यह काम मुख्य रूप से 12वीं इन्फैंट्री डिवीजन (मुर्री मुख्यालय) और 23वीं इन्फैंट्री डिवीजन के सैनिक कर रहे हैं. कोटली-भिंबर इलाके में 23वीं डिवीजन की ब्रिगेड काम संभाल रही हैं. इसका मकसद LoC के पास हवाई निगरानी और इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर को मजबूत करना है.


सेक्टर के हिसाब से तैनाती
रावलाकोट सेक्टर: यहां 2nd आजाद कश्मीर ब्रिगेड जिम्मेदार है, जो पूंछ सेक्टर के सामने भारतीय चौकियों को देखती है.
कोटली सेक्टर: 3rd आजाद कश्मीर ब्रिगेड संभाल रही है, जिसका इलाका राजौरी, पूंछ, नौशेरा और सुंदरबनी के सामने है.
भिंबर सेक्टर: 7th आजाद कश्मीर ब्रिगेड यहां तैनात है.

पाकिस्तान ने लगाए ये हथियार
पाकिस्तान ने इलेक्ट्रॉनिक और हथियारों वाले दोनों तरह के काउंटर-ड्रोन सिस्टम लगाए हैं…

स्पाइडर काउंटर-UAS सिस्टम: यह रेडियो फ्रीक्वेंसी से ड्रोन का पता लगाता है. 10 किलोमीटर तक छोटे-बड़े ड्रोन को डिटेक्ट कर सकता है.
सफरा एंटी-UAV जैमिंग गन: यह कंधे पर रखकर चलाई जाने वाली बंदूक है, जो 1.5 किलोमीटर दूर तक ड्रोन का कंट्रोल, वीडियो और GPS सिग्नल जाम कर देती है.
इसके अलावा पुराने हवाई रक्षा हथियार भी इस्तेमाल हो रहे हैं…

अंजा Mk-II और Mk-III MANPADS – ये धीमे और कम ऊंचाई पर उड़ने वाले ड्रोन को मार गिरा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: टूट रही इंडियन टेक्टोनिक प्लेट, हिमालय-तिब्बत क्षेत्र में भूकंप का बढ़ेगा खतरा

तुर्की और चीन से नई खरीदारी की कोशिश
पाकिस्तान तुर्की और चीन से नए ड्रोन और रक्षा सिस्टम खरीदने की बातचीत कर रहा है. लेकिन अभी भारत की आक्रामक सैन्य तैयारी से डरा हुआ है. भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना पश्चिमी सीमा पर लगातार युद्धाभ्यास कर रही हैं, जिससे पाकिस्तान में घबराहट बढ़ गई है. यह तैनाती साफ बताती है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान अब भारतीय ड्रोन हमलों से बेहद डरा हुआ है. LoC पर अपनी हवाई सुरक्षा को मजबूत करने में जुट गया है.

Share:

  • UP की बेटी ने ओडिशा में रचा इतिहास, बनी राज्य की पहली महिला मुख्य सचिव

    Fri Dec 26 , 2025
    डेस्क: सीनियर आईएएस अधिकारी (IAS Officer) अनु गर्ग (Anu Garg) ने इतिहास रच दिया है. वह ओडिशा (Odisha) की पहली महिला मुख्य सचिव (Woman Chief Secretary) बनी हैं. उन्हें 24 दिसंबर को ओडिशा का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया. वह मौजूदा मुख्य सचिव मनोज आहूजा का स्थान लेंगी. 1991 बैच के आईएएस अधिकारी आहूजा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved