भोपाल! वन विहार राष्ट्रीय उद्यान जू भोपाल (Van Vihar National Park Zoo Bhopal) में लाए गए एक घायल मादा तेंदुए को उपचार के बाद शनिवार को प्राकृतिक रहवास में छोड़ दिया गया है।
स्वस्थ हो चुकी मादा तेंदुआ को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की एक मटकुली रेंज में वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में प्राकृतिक रहवास में छोड़ दिया गया है। वन विहार प्रबंधन द्वारा पिछले वर्ष के दौरान दो टाइगर, 3 तेंदुए और एक भालू का उपचार कर इन्हें प्राकृतिक रहवास में छोड़ा जा चुका है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved