img-fluid

देश के मुसलमानों की वोटर्स नहीं भारत का नागरिक बनने की जंग- ओवैसी

May 18, 2025

नई दिल्ली: एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं. वह मुस्लिम समाज के लोगों के हित की बात लगातार उठाते रहे हैं. ओवैसी ने कहा कि मुसलमान सिर्फ वोटर्स नहीं बनना चाहते, बल्कि भारत के विकास में अपना योगदान भी देना चाहते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि हमारी लड़ाई नागरिक बनने की है न कि वोटर्स.

हैदराबाद सांसद ओवैसी ने कहा, “मुसलमान सिर्फ वोटर्स ही नहीं बनना चाहते, बल्कि भारत के विकास में अपना योगदान भी देना चाहते हैं.” उन्होंने कहा कि इसमें एक अंतर है. हमारी लड़ाई नागरिक बनने की है, वोटर्स बनने की नहीं. उन्होंने कहा, “हम अपने अधिकारों के साथ नागरिक बनना चाहते हैं, लेकिन वे (सरकारें) चाहती हैं कि हम सिर्फ वोट डालें और घर चले जाएं. इन सब के लिए वही जिम्मेदार हैं जो लोग इतने सालों से हम पर शासन कर रहे हैं, वे इसके लिए जिम्मेदार हैं.”


उत्तर प्रदेश सरकार से सड़कों पर नमाज पढ़ने पर रोक लगाने से जुड़े सवाल पर ओवैसी ने कहा, “कांवड़ यात्रा जो होती है वो क्या है? हर धर्म अपनी यात्राएं सड़कों पर निकालता है. आप भी (कांवड़ यात्रियों पर) ऊपर से फूल बरसा रहे हैं. जब आप बाकी सभी को स्वीकार कर रहे हैं, तो आपको इसे (सड़कों पर नमाज) भी स्वीकार करना चाहिए.”

पहलगाम आतंकी हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर ओवैसी ने कहा, “कश्मीरी मुसलमानों ने इस (पहलगाम आतंकी हमले) की खुलकर कड़ी निंदा की है. यह सब कुछ सरकार के लिए, पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के लिए एक ऐतिहासिक अवसर की तरह है. उन्हें इस मौके का सही इस्तेमाल करना चाहिए.”

उन्होंने यह भी कहा कि आपको पाकिस्तान से जरूर भिड़ना चाहिए, इसके साथ ही आपको कश्मीरी लोगों को भी अपनाना चाहिए. कश्मीरी लोगों को उनके अधिकार मिलने चाहिए, साथ ही देश के दूसरे हिस्सों में कश्मीरी छात्रों पर हमले भी नहीं होने चाहिए.

Share:

  • गाजा को पूरा खत्म करने वाले इजराइली प्लान के बाद, हमास की दुनिया से अपील

    Sun May 18 , 2025
    डेस्क: इजराइल सेना ने शनिवार को गाजा में एक नया सैन्य अभियान शुरू करने का ऐलान किया. इस ऑपरेशन को इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने ऑपरेशन गिदोन चैरियट्स नाम दिया है. इजराइल का कहना है कि नए ऑपरेशन का मकसद हमास पर बंधकों को रिहा करने का दबाव बनाना है. लेकिन इसने पहले से मानवीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved